Indian Railways, IRCTC: 8 रात और 9 दिन, IRCTC लेकर आया है दिवाली गंगा स्नान यात्रा जिसमें कवर होंगे ये डेस्टिनेशन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1799941

Indian Railways, IRCTC: 8 रात और 9 दिन, IRCTC लेकर आया है दिवाली गंगा स्नान यात्रा जिसमें कवर होंगे ये डेस्टिनेशन

Indian Railways, IRCTC: IRCTC का यह टूर पैकेज उनके लिए एक खुशखबरी की तरह है जो गंगा स्नान करने की इच्छा रखते हैं. 9 दिन के इस टूर पैकेज में टूरिस्ट अपनी यात्र 8 रात और 9 दिन तक जारी रख पाएंगे.

Indian Railway IRCTC (फाइल फोटो)

Indian Railways, IRCTC: IRCTC टूरिस्टों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. IRCTC दिवाली गंगा स्नान यात्रा का एक पूरा पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत लाया गया जिसमें यात्री भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से यात्रा कर पाएंगे. टूर पैकेज की यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के तनकाशी रेलवे जंक्शन से प्रारंभ होगी. इस टूर पैकेज को दिवाली गंगा स्नान यथैरई (Diwali Ganga Snana Yathirai) नाम दिया गया है जिसमें देश के प्रमुख धर्मस्थलों के साथ ही टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर पहुंचा जाएगा. टूर पैकेज में अलग-अलग कोच जैसे कि 4 एसी और 7 स्लिपर क्लास कोच उपलब्ध कराए जाएंगे. IRCTC के इस टूर पैकेज के संबंध में जरूरी डीटेल जान लीजिए. 

कितने दिन का है IRCTC का यह टूर पैकेज?
IRCTC का यह टूर पैकेज कुल 9 दिन का होगा यानी कि 8 रात और 9 दिन टूरिस्ट यात्रा कर पाएंगे. IRCTC के अन्य टूर पैकेज के जैसे ही इस टूर पैकेज में भी यात्रियों के आवास और भोजन की व्यवस्था की ओर से किया जाएगा. इस टूर पैकेज में IRCTC के द्वारा प्रयागराज, वाराणसी, गया व रामेश्वरम डेस्टिनेशन को कवर किया जाएगा. IRCTC के इस टूर पैकेज में जिन जगहों को कवर किया जाएगा वो हैं- 
तेनकासी जंक्शन, राजपालयम जंक्शन
शिवकाशी जंक्शन, विरुधुनगर जंक्शन
मदुरै, डिंडीगुल, त्रिची जंक्शन, तंजावुर जंक्शन
कुंभकोणम जंक्शन, मयिलादुथुराई जंक्शन
चिदंबरम, त्रिपाद्रिपुलियूर, विल्लुपुरम जंक्शन
चेंगलपट्टू जंक्शन, तांबरम, चेन्नई एग्मोर
गुडूर, नेल्लोर, विजयवाड़ा, प्रयागराज (PYGS)
वाराणसी (BSBS), गया (GAYA), चेन्नई एग्मोर (MS)
तांबरम (TBM), चेंगलपट्टू (CGL)
विल्लुपुरम (VM),चिदंबरम (CDM), त्रिची (TPJ)
मंडपम ( एमएमएम), मदुरै, विरुधुनगर
शिवकाशी, राजपलायम 
और तेनकासी जंक्शन से बोर्डिंग और डिबोर्डिंग करेंगे.

कब से शुरू होगा टूर पैकेज?
IRCTC का टूर पैकेज नवंबर 2023 की  9 तारीख को शुरू होने वाला है जिसमें 760 सीटें हैं और इनमें से इकॉनोमी सीटें 480 व कंफर्ट सीटें 280 हैं. टूर पर जाने की इच्छा रखने वाले लोग टूर पैकेज की बुकिंग के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं. 

किराया के संबंध में जानकारी 
IRCTC के इस टूर पैकेज के लिए अलग अलग किराया तय किया गया है. अकेले यात्रा करने वाले इकॉनोमी कैटिगिरी का किराया लगेगा रुपये 16850 और कंफर्ट क्लास के लिए खर्च करने होंगे रुपये 30,500 प्रति व्यक्ति. वहीं अगर साथ में 5 से 11 साल के बच्चे हो तो 15,850 रुपये व कंफर्ट क्लास में रुपये 29,100 खर्च करने होंगे.

और पढ़ें- Sawan 2023: महादेव को अतिप्रिय हैं ये 8 पत्ते, सावन में अर्पित कर पाएं मनचाहा शुभफल   

और पढ़ें- Sawan Pradosh Vrat Date: सावन के दूसरे प्रदोष व्रत पर बन रहे हैं 3 शुभ योग, तिथि, मुहूर्त व अचूक उपाय जानें   

Watch: अज्ञात वाहन की भीषण टक्कर से एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, 4 की मौत, कई घायल

Trending news