Gallantry Awards 2021: UP को 9 पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री, 4 प्रेसीडेंट पुलिस मेडल सहित मिलेंगे इतने पदक, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand965022

Gallantry Awards 2021: UP को 9 पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री, 4 प्रेसीडेंट पुलिस मेडल सहित मिलेंगे इतने पदक, यहां देखें पूरी लिस्ट

इस बार देश भर से कुल 1380 पुलिसकर्मियों को मेडल दिए जाएंगे. इसमें यूपी के भी कई पुलिसकर्मी शामिल हैं. 

फोटो क्रेडिट - UP Police ट्विटर

विशाल रघुवंशी/लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर केंद्रीय गृह मंत्रालय  (Ministry of Home Affairs) ने पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले मेडल की घोषणा कर दी है. इस बार देश भर से कुल 1380 पुलिसकर्मियों को मेडल दिए जाएंगे. जिसमें 662 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक, 628 कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 88 कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 662 कर्मियों को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किया जाएगा. इसमें यूपी के भी कई पुलिसकर्मी शामिल हैं. जिसमें 9 पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री, 4 प्रेसीडेंट पुलिस मेडल हैं.

यहां देखिए पूरी लिस्ट-:
इन अधिकारियों को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड
आईपीएस अजय कुमार साहनी
आईपीएस बिजेन्द्र पाल राना
आईपीएस अक्षय शर्मा
आईपीएस भूपेंद्र कुमार शर्मा
आईपीएस सुनील नागर
आईपीएस तस्लीम खान
आईपीएस प्रमेश कुमार शुक्ला
आईपीएस पंकज मिश्रा
आईपीएस शैलेंद्र कुमार

राष्ट्रपति पदक पाने वाले अधिकारी
आलोक सिंह, पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर
गीता सिंह, एसपी सीबी सीआईडी, लखनऊ
वाजिद अली खान, सब इंस्पेक्टर, देवरिया
जगत नारायण मिश्रा, प्लाटून कमांडर

पूरी लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें यहां

इन्हें मिलेगा मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इनवेस्टिगेशन
गृहमंत्री उत्कृष्ट विवेचना पदक के लिए प्रदेश के नीता रानी, मुकेश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार मिश्रा, घनश्याम शुक्ला, अशोक कुमार, संजय नाथ तिवारी, श्वेता श्रीवास्तव, अरूण कुमार पाठक, अनिल कुमार और रामप्रकाश यादव का नाम शामिल है. यहां देखें पूरी लिस्ट- 1

यूपी के कुछ और पुलिसकर्मियों को मिलेगा मेडल 
कथिले राम वर्मा- हेड कांस्टेबल पीएसी, 8वीं बटालियन
विश्राम सिंह- हेड कांस्टेबल ड्राइवर- मिर्जापुर
मोहम्मद यूनुस खान- हेड कांस्टेबल, इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर्स
ओमपाल सिंह- हेड कांस्टेबल, मथुरा
ब्रह्मपाल सिंह- हेड कांस्टेबल, बागपत
देवंद्र कुमार गौड़- हेड कांस्टेबल, यूपी 112 सीतापुर
शम्स तवरेज खान- हेड कांस्टेबल, एसबी इंटेलिजेंस केएसआई
दिनेश कुमार- हेड कांस्टेबल, कमिश्नरेट लखनऊ
रामराज शर्मा- हेड कांस्टेबल, अमेठी
सुरेंद्र त्रिपाठी- हेड कांस्टेबल पीएसी, 42वीं बटालियन

पूरी लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें यहां

यूपी में भी स्वतंत्रता दिवस पर डीजीपी कमेंडेशन डिस्क की घोषणा की गई है. जिसमें 42 प्लेटिनम, 114 गोल्ड, 277 सिल्वर डिस्क की घोषणा हुई. डीजी विशेष जांच चंद्रप्रकाश, एडीजी लॉजिस्टिक बीके मौर्या, एसपी बलरामपुर हेमंत कुटियाल, एडिशनल एसपी एटीएस राहुल श्रीवास्तव, एसीपी स्वतंत्र सिंह को प्लेटिनम डिस्क के लिए चुना गया. वहीं, आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह, डीआईजी गोरखपुर जे रविंद्र गौड़ ,इंस्पेक्टर आलोक पाठक को गोल्ड कमेंडेशन डिस्क के लिए चुना गया. जबकि आईजी एटीएस जीके गोस्वामी, एडीजी कानपुर भानु भास्कर, जेसीपी एलओ लखनऊ पीयूष मोरडिया को सिल्वर कमेंडेशन डिस्क के लिये चुना गया. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news