घर पर ऑफिस सा माहौल नहीं होता. ऐसे में आप शायद सीधे न बैठकर टेढ़े-मेढ़े बैठते हों या आगे झुककर बैठते हों. इससे आपके सर्वाइकल नेक पर स्ट्रेस पड़ता है और आंखों और सिर में दर्द शुरू हो जाता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आजकल कंप्यूटर पर काम करना लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन गया है. वर्क फ्रॉम होम लगने के बाद से कंप्यूटर के सामने बैठे रहने का समय भी बढ़ गया है. काम के चक्कर में हम लगातार कई घंटे तक स्क्रीन पर नजरें गड़ाए रहते हैं. लेकिन कुछ समय बाद हमें इस वजह से कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ज्यादा देर तक स्क्रीन के सामने रहने पर सिर दर्द होने लगता है. क्या आप जानते हैं ये किस वजह से होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है? आइए हम आपको बताते हैं...
लड़की का फोन हैक कर कोई कर रहा था प्राइवेट फोटोज लीक, आपको पता है इससे कैसे बचना है?
सिरदर्द की वजहें
1. आखों पर स्ट्रेन
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कंप्यूटर स्क्रीन और हमारी आंखों के बीच की दूरी को वर्किंग डिस्टेंस कहते हैं. बहुत देर तक इस डिस्टेंस पर काम करने से आंखें थकने लगती हैं और एक खास पॉइंट पर जाकर रेस्ट करना चाहती हैं, जो कंप्यूट स्क्रीन से बहुत दूर हो. और इसे रेस्टिंग पॉइंट कहते हैं.
लेकिन काम के बीच आपका दिमाग आंखों को फोर्स करता है कि स्क्रीन पर टिकी रहें. ऐसे में आंखों का स्ट्रगल आपको थकान का एहसास कराता है और सिर दर्द होने लगता है.
गर्मियों में खूब खाएं ककड़ी, वजन होगा कम और हैं अनेक चमत्कारी फायदे
2. खराब पॉश्चर
घर पर ऑफिस सा माहौल नहीं होता. ऐसे में आप शायद सीधे न बैठकर टेढ़े-मेढ़े बैठते हों या आगे झुककर बैठते हों. इससे आपके सर्वाइकल नेक पर स्ट्रेस पड़ता है और आंखों और सिर में दर्द शुरू हो जाता है.
3. ज्यादा लाइट
कंप्यूटर से आने वाली तेज लाइट हमारी आंखों को थका देती है. यह उसी तरह होता है जैसे खिड़की से आने वाली तेज धूप को आंखें नहीं सह पातीं.
आपको जवां रखने के साथ इन बीमारियों से बचाता है खरबूज, जानें इसके हैरान करने वाले फायदे
4. इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड के बीच रहना
स्टडी में पाया गया है कि मोबाइल, WiFi, कंप्यूटर के बीच लगातार रहना माइग्रेन की समस्या पैदा कर सकता है. इसलिए कहा जाता है कि जरूरत न होने पर वाईफाई बंद रखें और फोन को भी सिर के पास रखकर न सोएं.
बचने के लिए करें ये उपाय
WATCH LIVE TV