अगर आपका भी स्मार्टफोन हो गया है चोरी, ना हों परेशान, घर बैठे ऐसे डिलीट करें पूरा डेटा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand898241

अगर आपका भी स्मार्टफोन हो गया है चोरी, ना हों परेशान, घर बैठे ऐसे डिलीट करें पूरा डेटा

क्या आपको पता है कि आप अपने चोरी हुए या गुम हुए फोन का डेटा डिलीट कर सकते हैं?....

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: आज के समय में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं. बात करने से लेकर डॉक्यूमेंट्स और बैंक अकाउंट तक सारी इंमपोर्टेंट चीजें फोन में ही रहती हैं. ऐसे में अगर हमारा फोन कहीं गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो डेटा जाने का भी खतरा बना रहता है. क्योंकि अगर गलती से भी आपका फोन गलत हाथों में चला गया, तो आपके डेटा का मिसयूज हो सकता है.

क्या आपको पता है कि आप अपने चोरी हुए या गुम हुए फोन का डेटा डिलीट कर सकते हैं?, जी हां, गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स को फोन ढूंढने और डेटा को डिलीट करने की सुविधा देता है. इस आर्टिकल में हम आपको इसका तरीका बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं....

ये भी पढ़ें- Indian Railways: इस रूट की कई ट्रेनें 30 जून तक रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

गूगल के जरिए आप अपना गुम/चोरी हुआ फोन ढ़ूढ सकते हैं. इसके लिए आपके फोन में Location और Data सर्विस ऑन होना जरूरी है. तो आइये बताते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस...

ऐसे ढ़ूढ सकते हैं अपना स्मार्टफोन 
1. सबसे पहले आपको Find My Device वेबसाइट पर जाना होगा, जो गूगल पर सर्च करके मिल जाएगी.
2. यहां अपने उसी गूगल अकाउंट से लॉगिन करें जो आपके स्मार्टफोन में एक्टिव रहा हो. 
3. लॉगिन करते ही वेबसाइट आपके फोन को सर्च शुरू कर देगी.   
4. आप वेबसाइट के जरिए गूगल मैप पर अपने फोन की आखिरी लोकेशन भी देख सकते हैं. 
5. इतना ही नहीं आप लोकेशन की डायरेक्शन भी देख सकते हैं. उसे फॉलो करते हुए अपने फोन तक पहुंच सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है? जानिए- IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे सवालों के जवाब

घर बैठे ऐसे डिलीट कर सकते हैं फोन का डेटा 
अगर आप Find My Device फीचर के जरिए अपने फोन को नहीं ढूंढ पाएं, तो अपने डेटा को गलत हाथों में लगने से पहले उसे डिलीट कर सकते हैं. 
1: इसके लिए भी आपको Find My Device वेबसाइट पर जाना होगा.  
2: यहां आपको Erase Device का ऑप्शन मिलेगा. 
3: इस ऑप्शन पर क्लिक करके Confirm कर दें. 
4: अब अपने गूगल अकाउंट को वेरिफाई करें. 
5: ऐसा करने के कुछ देर बाद ही फोन रिसेट होने लगेगा और फोन का डेटा भी डिलीट हो जाएगा. 

नोट- यूजर्स को सलाह है कि वो यह तरीका तभी अपनाएं जब उन्हें इस बात का पता हो कि अब उन्हें फोन वापस नहीं मिलने वाला है. 

ये भी देखें- Viral Video: मस्ती में झूला झूल रहा था बंदर, तभी दोस्त ने बना दिया चकरघिन्नी!

WATCH LIVE TV

 

Trending news