क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला अब से बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. क्रिकेट फैंन्स अपने- अपने फेवरेट प्लेयर और टीम को अपने तौर और तरीकों से टीम को सपोर्ट कर रहे हैं.
Trending Photos
Best wishesh for team india:तकरीबन एक महीने से ज्यादा समय के बाद क्रिकेट प्रेमियों को जिस दिन का इंतजार था. आज वह दिन आ गया. आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. भारत की जीत के लिए पूरे देश में पूजा -अर्चना की जा रही है. नेता हो या अभिनेता सभी लोग अपने तरीके से भारत को शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया को बधाई देने का तांता लगा हुआ है.
सोनिया गांधी का टीम इंडिया को बधाई संदेश
सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी फाइनल से पहले टीम इंडिया को बधाई दी. सोनिया ने टीम इंडिया को सबसे पहले उनके कड़े मेहनत और टीम वर्क के लिए बधाई दी. सोनिया गांधी ने 1983 और 2011 के उन मौको को भी याद किया जब पूरा देश खुशी से झूम उठा था. श्रीमती गांधी ने कहा कि क्रिकेट हमारे देश को जोड़ने का काम करती है. आज फाइनल के लिए पूरे देश आपके साथ खड़ा है और आपकी सफलता की कामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी.
CPP Chairperson Smt Sonia Gandhi’s message to Team India
Dear Team India,
I would like to first begin by congratulating you for your incredible performance and excellent team work during this World Cup. You have consistently brought glory to the country and given us all reasons… pic.twitter.com/GujCHqJT56
— Srinivas BV (@srinivasiyc) November 18, 2023
बधाइयों का तांता
बॉलीवुड के तमाम बड़े हस्ती टीम इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं. एक्टर सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट x पर लिखते है कि ' पूरा देश, 140 करोड़ लोग आपकी जीत के लिए प्रार्थना कर रही है'. वहीं बीसीसी आई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि भारत वर्ल्ड कप की ट्राफी जीतेगा. हमारे खिलाड़ी शानदार फार्म में हैं और हर मैच में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.'
अब होगा मुक़ाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का। हमारीटीम बहुत मज़बूत है। @BCCI @ICC
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) November 16, 2023
भारत विजय रथ पर सवार
भारत अभी तक वर्ल्ड कप के अभियान में अजेय रहा है.भारत 10 मैच जीतकर फाइनल में है. जहां भारत का मुकाबला 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से है. वहीं भारत चाहेगा कि तिसरी बार
विश्व विजेता बनना चाहेगा. भारत जहां 2003 में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल मैच हारा था .उसका बदला लेना भी चाहेगा. घरेलु परिस्थितियों का लाभ उठाकर भारत फाइनल मैच अपने नाम करना चाहेगा. दोनों टीमे सितारों से भरी पड़ी है. दोनों टीमों के पास मैच जिताऊ प्लेयर है. इस मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है.