टीम इंडिया के साथ 140 करोड़ दुआएं, सोनिया गांधी-सोनू सूद समेत दिग्गजों ने इस अंदाज में दी शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1967088

टीम इंडिया के साथ 140 करोड़ दुआएं, सोनिया गांधी-सोनू सूद समेत दिग्गजों ने इस अंदाज में दी शुभकामनाएं

क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला अब से बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. क्रिकेट फैंन्स अपने- अपने फेवरेट प्लेयर और टीम को अपने तौर और तरीकों से टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. 

टीम इंडिया के साथ 140 करोड़ दुआएं, सोनिया गांधी-सोनू सूद समेत दिग्गजों ने इस अंदाज में दी शुभकामनाएं

Best wishesh for team india:तकरीबन एक महीने से ज्यादा समय के बाद क्रिकेट प्रेमियों को जिस दिन का इंतजार था. आज वह दिन आ गया. आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. भारत की जीत के लिए पूरे देश में पूजा -अर्चना की जा रही है. नेता हो या अभिनेता सभी लोग अपने तरीके से भारत को शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया को बधाई देने का तांता लगा हुआ है.

सोनिया गांधी का टीम इंडिया को बधाई संदेश 
सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी फाइनल से पहले टीम इंडिया को बधाई दी. सोनिया ने टीम इंडिया को सबसे पहले उनके कड़े मेहनत और टीम वर्क के लिए बधाई दी. सोनिया गांधी ने 1983 और 2011 के उन मौको को भी याद किया जब पूरा देश खुशी से झूम उठा था. श्रीमती गांधी ने कहा कि क्रिकेट हमारे देश को जोड़ने का काम करती है. आज फाइनल के लिए पूरे देश आपके साथ खड़ा है और आपकी सफलता की कामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी.

 

भारत विजय रथ पर सवार 
भारत अभी तक वर्ल्ड कप के अभियान में अजेय रहा है.भारत 10 मैच जीतकर फाइनल में है. जहां भारत का मुकाबला 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से है. वहीं भारत चाहेगा कि तिसरी बार 
विश्व विजेता बनना चाहेगा. भारत जहां 2003 में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल मैच हारा था .उसका बदला लेना भी चाहेगा. घरेलु परिस्थितियों का लाभ उठाकर भारत फाइनल मैच अपने नाम करना चाहेगा. दोनों टीमे सितारों से भरी पड़ी है. दोनों टीमों के पास मैच जिताऊ प्लेयर है. इस मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है.

Trending news