IND vs NZ Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण आप इस टीवी चैनल पर बिल्कुल फ्री देख सकते हैं.
Trending Photos
IND vs NZ T20 Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 18 नवंबर, शुक्रवार से शुरू हो रहा है. यह मुकाबला वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप की निराशा को भुलाकर नए सिरे से आगाज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में आइये जानते हैं कि इस सीरीज के मैच का लाइव प्रसारण, कब और कहां होगा. इसके साथ ही आप किस टीवी चैनल पर इसे देख सकते हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज शेड्यूल (India vs New Zealand T20 Series Schedule)
पहला मैच- 18 नवंबर
दूसरी मैच- 20 नवंबर
तीसरी मैच- 22 नवंबर
कितने बजे से शुरू होगा मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरू होगा. टॉस आधे घंटे पहले यानी सुबह 11:30 बजे होगा.
किस टीवी चैनल पर होगा प्रसारण
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली इस सीरीज के प्रसारण भारत में केवल डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. इस बारे में डीडी स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी है. इसमें कहा गया कि भारतीय दर्शक सीरीज का लुत्फ डीडी स्पोर्ट्स (फ्री डिश) पर उठा सकते हैं.
मोबाइल में किस ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग
इस सीरीज के डिजीटल प्रसारण का अधिकार अमेजन के प्राइम वीडियो के पास है. सभी मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है. इसके लिए फैंस को पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे. उन्हें अमेजन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
दोनों टीमों का टी20 स्क्वॉड:
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
बता दें कि इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है.