होली पर रेलवे से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. रेलवे ने कई रूटों पर ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है तो कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आपने अगर होली (Holi) के त्यौहार के मौके पर ट्रेन से कहीं यात्रा करने के बारे में प्लान बनाया है तो एक बार रेलवे की वेबसाइट (Railway Website) अवश्य चेक कर लें. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने होली के त्यौहार से पहले कई ट्रेनों को रद्द करने के अलावा कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करने का फैसला किया है. आप भी ट्रेनों का स्टेटस (Status) चेक कर लें, कहीं आपकी ट्रेन डायवर्ट या फिर रद्द तो नहीं हो गई है.
खुशखबरी: बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर! एक अप्रैल से चलेंगी अनरिजर्व Special mail/Express ट्रेनें
ट्रेनों के रद्द और रुट्स डायवर्ट होने की जानकारी भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर दी है. रेलवे ने ट्वीट कर लिखा है कि- पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा- सामाखियाली खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे से निकलने या टर्मिनेट होने वाली लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनें रद्द या डायवर्ट करने का फैसला लिया है.
जानें होली को लेकर क्या है UP सरकार की गाइडलाइंस, कहां सख्ती और कहां मिलेगी छूट?
ये ट्रेनें रद्द की गई हैं
ये हैं डायवर्ट की गई ट्रेनें
होली के मौके पर आपका माइंड खराब न हो इसके लिए सफर पर निकलने से पहले रेलवे की वेबसाइट पर जाकें ट्रेनों का स्टेटस अवश्य चेक कर लें.
होली पर जाना है घर और चाहिए कंफर्म टिकट तो चेक कर लें इन SPECIAL ट्रेनों की पूरी लिस्ट
WATCH LIVE TV