Trending Photos
वाराणसी: पश्चिम भारत में ताउ-ते तूफान के बाद अब देश के पूरबीय क्षेत्र में यास तूफान की चेतावनी जारी की गई है. अब 5 राज्यों में इस चक्रवाती तूफान की वजह से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी देने के बाद रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए अहम कगम उठाए हैं. अब भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर आदि स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनें कुछ समय के लिए स्थगित की जा रही हैं.
1 जून से हर जिले में शुरू होगा 18+ का वैक्सीनेशन, CM योगी के निर्देश
इन ट्रनों का परिचालन हुआ रद्द:
05228 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 24 मई को रद्द
02643 एर्णाकुलम-पटना स्पेशल ट्रेन 24 एवं 25 मई को रद्द
08450 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन 26 मई को रद्द
02644 पटना-एर्णाकुलम स्पेशल ट्रेन 27 एवं 28 मई को रद्द
08419 पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन 27 मई को रद्द
08420 जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन 29 मई को रद्द
पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें:
02801 पुरी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 24, 25 एवं 26 मई को रद्द
02802 नई दिल्ली-पुरी स्पेशल ट्रेन 23, 24 एवं 25 मई को रद्द
02814 आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 24 मई को रद्द
02816 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन 24 एवं 26 मई को
02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 25 मई को रद्द
02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 24 मई को रद्द
02875 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 25 मई को रद्द
02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 26 मई को रद्द
02815 पुरी-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 26 एवं 27 मई को रद्द
02819 भुवनेश्वर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 26 मई को रद्द
02820 आनंदविहार टर्मिनल-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 25 मई को रद्द
02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मई को रद्द
02876 आनंदविहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन 25 मई को रद्द
02254 भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 26 मई को रद्द
WATCH LIVE TV