Trending Photos
जौनपुर: यूपी के जौनपुर में बीती देर रात एक व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वह आर्तिक तंगी से परेशान था. उसके घरवालों को यह बात तब पता चली, जब वह सुबह सोकर उठे. ऐसे में परिजन सन्न रह गए. लोगों ने जौनपुर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तत्काल रूप से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
मामला जौनपुर कोतवाली इलाके के कटघरा मोहल्ले का है. यहां एक 50 साल के शख्स मोती लाल यादव ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. सुसाइड का यह मामला शु्क्रवार रात का है, लेकिन परिजनों को सुबह इस बात की खबर हुई. दरअसल, रात के खाने के बाद मोती लाल बरामदे में सोने चला गया. बंदूक भी वहीं रखी थी. बारी परिजन अपने अपने कमरों में सोने गए. तभी देर रात में मोती लाल ने बंदूक को अपने पैरों के बीच में खड़ा कर लिया.
आत्महत्या करने के लिए अपनाया यह तरीका
मोती लाल ने सीधा खुद पर गोली नहीं चलाई. बंदूक लंबी होने की वजह से गोली चलाना आसान नहीं था. ऐसे में उसने पैरों के बीच में बंदूक फंसा कर अपनी गर्दन रख ली ट्रिगर में लकड़ी डाल दी. फिर मोती लाल ने लकड़ी को रस्सी से बांध दिया और दोनों पैरों से खींचा. गोली सीधा उसके गर्दन में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
महामहिम का UP दौरा: तीसरे दिन गोरखपुर आएंगे प्रेसिडेंट, पहले आयुष विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास
गोली की आवाज नहीं समझ पाए परिजन
पीड़ित परिजनों का कहना है कि उन्होंने रात में गोली की आवाज सुनी थी लेकिन उन्हें लगा सड़क पर कोई टायर फटा होगा, जिसकी आवाज इतनी तेज आई. इसलिए उन्होंने उठ कर नहीं देखा. लेकिन सुबह-सुबह मोती लाल का शव देखकर परिजनों की चींख निकल आई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
पुलिस जानकारी के मुताबिक, मोती लाल पैसों की तंगी से परेशान था. ऐसे में उसे मरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं दिख रहा था. फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.
WATCH LIVE TV