Khesari Lal Yadav का SAD सॉन्ग 'डोली में न बईठहें' रिलीज, झकझोर कर रख देगा आपको
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand906911

Khesari Lal Yadav का SAD सॉन्ग 'डोली में न बईठहें' रिलीज, झकझोर कर रख देगा आपको

डोली में न बईठहें' गाने को आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस अनीषा पांडे  (Anisha Pandey) नजर आ रही हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया सैड सॉन्ग इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए है. खेसारी के 'डोली में न बईठहें' (Doli Me Na Baithe) गाने को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को अभी तक 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 

 'डोली में न बईठहें' गाने को आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस अनीषा पांडे  (Anisha Pandey) नजर आ रही हैं. 

इस सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) को अखिलेश कश्यप ने लिखा है.  इसका म्यूजिक दिया है श्याम सुंदर ने. वहीं, मनोज मिश्रा ने 'डोली में न बईठहें' सॉन्ग को प्रोड्यूस किया है. जबकि सुशांत सिंह और कुमार चंदन के निर्देशन में यह गाना बना है. 

 VIDEO: CUTE बच्ची की SWEET एक्सप्रेशन की मुरीद हुई दुनिया

Ritesh Pandey और Antra Singh Priyanka का 'हिलोर मारे' सॉन्ग हुआ रिलीज, देखें VIDEO

WATCH LIVE TV

Trending news