Cheapest Schools In India: केवल 25 रुपये में अपने बच्चे का इन जाने माने स्कूलों में कराएं एडमिशन, बचेंगे लाखों
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1862873

Cheapest Schools In India: केवल 25 रुपये में अपने बच्चे का इन जाने माने स्कूलों में कराएं एडमिशन, बचेंगे लाखों

Schools In India: सिर्फ 25 रुपये में ही आप अपने बच्चे का एडमिशन भारत के कुछ बेहतरीन स्कूल में करा सकते हैं. इसके लिए आपको इन स्कूलों के बारे में पाता होना जरूरी है. भारत के इन स्कूल में फीस के नाम लगने वाले रुपये बहुत कम हैं. (Sainik School Round 1 Allotment Result)

Low Cost Boarding Schools 2024

Schools In India, Low Fees Schools: बच्चों के लिए आज के समय में एक अच्छा स्कूल खोजना व उसमें एडमिशन दिलवा पाना माता पिता के लिए बड़ी चुनौती की तरह है.  (Cheapest Schools In India 2024) ज्यादातर माता-पिता को लगता है कि बच्चों को अगर महंगे स्कूल में भेजा जाए तो बच्चे बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसके उलट आज हम आपको उन स्कूलों की लिस्ट बताएंगे जहां पर बहुत कम फीस में ही आप अपने बच्चे का एडमिशन करवा सकते हैं और जहां की पढ़ाई की क्वालिटी भी बेहतरीन होगी. इन भारतीय स्कूलों के बारे आइए जानते हैं. cheapest schools in india

पहला है- जवाहर नवोदय विद्यालय (NVS Non Teaching Vacancy 2024)
अगर आप नवोदय विद्यालय की वेबसाइट पर जाएं तो आपको कई जानकारियां मिलती हैं. वेबसाइट के मुताबिक अगर आप पंजाब, हरियाणा, राजस्थान या फिर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली या छत्तीसगढ़ व चंडीगढ़ के निवासी हैं और आपके बच्चे नवोदय विद्यालय में पढ़ते है तो यूनिफॉर्म फीस केवल 3000 रुपये सालाना देनी होगी. वहीं, अन्य राज्यों जैसे कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख इसके अलाव उत्तर-पूर्व एरिया व हिमाचल प्रदेश के आप निवासी हैं और अपके बच्चे नवोदय विद्यालय में पढ़ते हैं तो यूनिफॉर्म फीस केवल और केवल 3,360 रुपये सालाना देनी होगी. (Schools In India)

एडमिशन की जानकारी (Low Cost Boarding Schools 2024)
नवोदय विद्यालय में सालभर के लिए मेस के शुल्क के रूप में 16,668 रुपये देना होगा. वहीं कक्षा 9 से 12वीं तक पढ़ाई करने के लिए छात्रों को 600 रुपये प्रति माह फीस के तौर पर जमा करवानी होती. (Sabse Sasta School) किस छात्र की कितनी फीस होगी यह इस बात से तय किया जाता है कि वह कौन सी क्लास में है. अपने बच्चे का इस स्कूल में एडमिशन कैसे करवाएं इस संबंध में पूरी जानकारी आप नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं. ((NVS Recruitment 2024))

दूसरा है- सैनिक स्कूल (Sainik School Round 1 Allotment Result)
प्रति वर्ष एनटीए के द्वारा सैनिक स्कूल की परीक्षा का आयोजन किया जाता है. अपनी बेहतर एजुकेशन सिस्टम के साथ ही अनुशासन के लिए यहा स्कूल पूरे देश में प्रसिद्ध है. सैनिक स्कूलों की सालाना फीस की बात करें तो यह 50,000 से लेकर 1,00,000 रुपये के करीब होगी. (pesa.ncog.gov.in/sainikschoolecounselling) एडमिशन के लिए आपको ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा.

तीसरा है- केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) (KVS Admission 2024)
भारत सरकार के अधीन आने वाले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूल केंद्रीय विद्यालय में क्लास के मुताबिक फीस ली जाती है. इस स्कूल में अगर आपका बच्चा है तो उसकी ट्यूशन फीस पहली क्लास से लेकर 8वीं क्लास तक नहीं लगती है. (KVS Admission 2024 Alert) वहीं 9वीं और दसवीं में पढ़ाई करने वाले बच्चों की मात्रा 200 रुपये फीस होती है और 11वीं-12वीं के कॉमर्स व आर्ट्स स्टूडेंट्स को केवल 300 रुपये फीस के तौर पर सबमिट करवानी होती है. वहीं साइंस स्ट्रीम के बच्चों के लिए केवल 400 रुपये प्रतिमाह फीस होती है.

Trending news