Aam Budget 2024 Highlights Updates: सोने-चांदी का दाम हुआ धड़ाम, बजट में टैक्स घटाने से सस्ती हुई तमाम चीजें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2348327

Aam Budget 2024 Highlights Updates: सोने-चांदी का दाम हुआ धड़ाम, बजट में टैक्स घटाने से सस्ती हुई तमाम चीजें

Union Budget 2024 Highlights Updates: मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है. यह उनका लगातार सातवां बजट है. लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स में छूट देकर नौकरीपेशा वर्ग को खुश कर दिया है. साथ ही युवाओं के लिए सालाना एक करोड़ इंटर्नशिप के मौके देश की टॉप 500 कंपनियों में लाने की घोषणा की है. किसानों के लिए नई ऋण योजना लाई गई है..

Union Budget 2024 Live Updates
LIVE Blog

Union Budget 2024 Uttar Pradesh Highlights: मोदी सरकार 3.0 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को अपना सातवां केंद्रीय बजट 2024 पेश किया. इसमें देश के 3 करोड़ नौकरीपेशों लोगों को इनकम टैक्स में छूट का तोहफा दिया गया है. साथ ही सोना-चांदी, मोबाइल, चमड़े और कपड़े पर कस्टम ड्यूटी घटा दी है. इससे ये सामान सस्ते हो जाएंगे. किसानों के लिए नई कर्ज स्कीम लांच की जाएगी. 

 

 

23 July 2024
20:19 PM
16:32 PM

Aam Budget 2024 Live Updates: बजट के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट

बजट के बाद लांग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स की घोषणाओं के बाद शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. एक समय सेंसेक्स ने एक हजार अंकों का गोता लगाया, लेकिन बंद होते-होते वो संभल गया.

15:35 PM

Aam Budget 2024 Live Updates: बजट में युवाओं, किसानों के लिए बहुत कुछ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा है कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. यह विकसित भारत के लक्ष्यों को पूरा करने वाला बजट है. बजट में बाढ़ और आपदा से ग्रस्त राज्यों के लिए पैकेज है.

15:31 PM

BUDGET 2024 on PF: नई नौकरी पर 15 हजार रुपये पीएफ खाते में जाएंगे 

केंद्रीय बजट में नया रोजगार पाने वालों के लिए पीएफ को लेकर सरकार ने बड़ी घोषणा की है. उनकी पहली नौकरी लगते ही 15 हजार रुपये सीधे EPFO एकाउंट में सरकार भेजेगी.

15:25 PM

Aam Budget 2024 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिभाषण
ये बजट हर वर्ग को शक्ति देने वाला-पीएम 
'गांव, गरीब, किसान को समृद्धि देगा'
'बीते 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर'
'स्टॉर्ट अप के लिए नए अवसर लाया बजट'
'हर घर, हर गांव को उद्दमी बनाना है'

15:18 PM

Aam Budget 2024 Live Updates: संसद में प्रस्तुत बजट पर सीएम योगी का बयान
'इस आम बजट में अन्न दाता किसानों की समृद्धि के लिए संकल्प सिद्ध होगा'
'टैक्स सलैब में बदलाव पर भी रिलेक्सेशन' 

15:16 PM

Aam Budget 2024 Live Updates: बजट पर सीएम धामी ने वित्त मंत्री को धन्यवाद किया
'50 लाख लोगों को अतिरिक्त रोजगार मिलेगा'
'उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक लोन'
'नेचुरल फॉर्मिंग पक फोकस '

 

15:10 PM

Union Budget 2024 Uttar Pradesh Live: कस्टम ड्यूटी घटाई

सोने-चांदी पर बड़े ऐलान सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 4% घटाई. सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10% से घटाकर 6% एग्री सेस के साथ कुल ड्यूटी 15% से घटकर 11%. बजट ऐलान के बाद सोना करीब ~2,000 लुढ़का चांदी का भाव 3,000 से ज्यादा गिरा.

14:55 PM

Union Budget 2024 Uttar Pradesh Live: सोना चांदी होगा सस्ता

बजट घोषणाओं के बाद सोना, चांदी और प्लैटिनम और उनसे बने आभूषण सस्ते होंगे.

14:39 PM

Aam Budget 2024 Live Updates: बजट में युवाओं के लिए इंटर्नशिप स्कीम

बजट में युवाओं को देश की 500 दिग्गज कंपनियों में इंटर्नशिप के प्रोग्राम का ऐलान किया गया है. इसके तहत, एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप कराई जाएगी. इसमें छह हजार रुपये महीने का अलाउंस भी मिलेगा. 

14:14 PM

Pm Modi on Aam Budget 2024 Live Updates: एनपीएस वात्स्लय योजना का ऐलान

बजट में एनपीएस वात्स्लय योजना की घोषणा की गई है. इसमें बच्चे का अभिभावक या उसका संरक्षक योजना की शुरुआत करेगा. जैसे ही बच्चा बालिग होगा, उसे यह गैर एनपीएस प्लान में बदल जाएगा.

 

13:51 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: बजट पर संजय निषाद ने वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया 
'बिना बजट का अर्थ व्यवस्था कहां से कहां चला गया था' 

13:49 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: आम बजट पर बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में देश की नई संसद में वित्त मंत्री ने देश का आम बजट प्रस्तुत किया है। ये बजट 140 करोड़ देशवासियों की आशा, आकांक्षा और अमृत काल के संकल्पों को पूरा करने वाला सिद्ध होगा। आम बजट 2024-25 आत्मनिर्भर और विकसित भारत का एक दस्तावेज है। इस बजट में अंत्योदय की पावन भावना विकास की असीम संभावना है। इस बजट में किसानों की समृद्धि के लिए 1 लाख 52 हजार करोड़ रुपए कृषि और सहायक सेक्टर के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए 3 लाख करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की आबादी इससे लाभान्वित होने वाली है.. "

13:32 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: केंद्रीय बजट 2024 पर  बोले यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 
"वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट शानदार, जानदार है, गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं के लिए समर्पित है और देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए एक मजबूत नींव रखने का काम किया गया है..."

13:20 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: बजट पर किरेन रिजिजू का बयान 
'देश के लिए अच्छा बजट आया 
'आम बजट से विपक्ष चिंता में है'

13:09 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: बजट 2024 पर बोली सपा सांसद डिंपल यादव 
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर होना चाहिए था, (बजट में)कुछ भी नहीं है...किचन का ध्यान नहीं रखा गया है क्योंकि सरकार मंहगाई के बारे में कोई कदम नहीं उठाना चाह रही है...

13:08 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: बजट पर बोले अखिलेश यादव
अगर हम उत्तर प्रदेश को देखें तो निवेश की स्थिति क्या है? इनके जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं वह कभी समय पर पूरे नहीं हुए... अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है लेकिन उत्तर प्रदेश जैसा राज्य जो प्रधानमंत्री देता है क्या वहां के किसानों के लिए बजट में कुछ है?

13:02 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: पुरानी रिजीम पर लगाई गई ब्रेक  
टैक्स में 17,500 की राहत मिली 
6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी 

12:51 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी घटी
चमडा-कपड़ा भी सस्ता होगा
गोल्ड, चांदी प्लेटिनम सस्ता होगा

12:46 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: ई-कॉमर्स पर TDS का दर घटा
TDS डिफॉल्ट पर तय सीमा के भीतर अपराधी नहीं माना जाएगा. ई-कॉमर्स पर TDS की दर घटकर 0.1% इनकम टैक्स कानून की समीक्षा 6 महीने में करेंगे

12:44 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: शेयर बाजार में भारी गिरावट 
सेंसक्स 600 अंक नीचे लुढ़का 
NSP कंट्रीब्यूशन 10 से 14 % किया जाएगा 

12:43 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: नई कर व्यवस्था में व्यक्तिगत आयकर दरों पर, वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा,

"नई कर व्यवस्था के तहत, कर दर संरचना को निम्नानुसार संशोधित किया जाएगा - 0-रु 3 लाख - शून्य; 3-7 लाख -5%; 7-10 लाख -10%; 10-12 लाख -15%; 12-15 लाख - 20% और 15 लाख से अधिक -30% 

12:41 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: 25 क्रिटिकल मिनरल्स पर कस्टम ड्यूटी हटाई श्रिंप, फिश फूड पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई. सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान. सोने पर BCD 15% से घटकर 6%. कुछ टेलीकॉम इक्विपमेंट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर15%.

12:36 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: बजट में कैंसर पीड़ितों को राहत
कैंसर की 3 दवाओं पर टैक्स नहीं
बजट में पीड़ितों को बड़ी राहत 

12:34 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: इनकम टैक्स पर सरकार का बड़ा फैसला 
न्यू टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़कर 75 हजार किया गया

12:29 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: मुद्रा ऋण की सीमा को बढ़ाया
बजट में MSMEs और विनिर्माण का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है. बजट में MSMEs को उनके तनाव की अवधि के दौरान बैंक ऋण जारी रखने की सुविधा के लिए नई व्यवस्था का ऐलान किया गया है. साथ ही मुद्रा ऋण की सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है.

12:28 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: देश में रिसर्ज सिस्टम को मजबूत करेंगे 
25 हजार गांवों में नई सड़कें बनाई जाएंगी
डिजिटल को बढ़ावा देंगे

12:24 PM

"Aam Budget 2024 Live Updates: बजट में आदिवासियों के लिए बड़ा ऐलान 
पीएम जन जागृत अभियान चलेगा 
100 बड़े शहरों में पानी की सप्लाई पर काम 
सीवेज ट्रीटमेंट प्लान पर भी काम होगा

12:20 PM

Budget 2024-25 Live Updates: पीएम ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत 25,000 ग्रामीण बस्तियों को सभी मौसमों के अनुकूल सड़कें उपलब्ध कराई जाएंगी. हमारी सरकार 11,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. हिमाचल प्रदेश, जिसे बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ है, को भी बहुपक्षीय सहायता के माध्यम से पुनर्निर्माण के लिए सहायता मिलेगी. इसके अतिरिक्त, उत्तराखंड, जिसे भूस्खलन और बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है, को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी.

12:19 PM

Budget 2024-25 Live Updates:घाटे को 4.5% से नीचे पहुंचाना लक्ष्य
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्तीय घाटा 2024-25 तक सकल घरेलू उत्पाद का 4.9% रहने का अनुमान है. इस घाटे को 4.5% से नीचे पहुंचाना लक्ष्य है.

12:18 PM

Budget 2024-25 Live Updates:मोबाइल फोन उद्योग पर वित्त मंत्री का ऐलान
मोबाइल फोन उद्योग पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि मैं मोबाइल फोन और मोबाइल PCBS तथा मोबाइल चार्जर पर BCD को घटाकर 15% करने का प्रस्ताव करती हूं.

12:16 PM

Budget 2024-25 Live Updates:कैंसर की दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कैंसर के इलाज की तीन दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी.

12:15 PM

Budget 2024-25 Live Updates: स्पेस इकोनॉमी पर खास फोकस
वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 10 वर्षों में अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था को पांच गुना बढ़ाने पर लगातार ज़ोर दिया जाएगा. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड बनाया जाएगा.

12:02 PM

Budget 2024-25 Live Updates: पीएम सूर्य योजना के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली
वित्त मंत्री ने ऊर्जा सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इस पर एक नीति दस्तावेज जारी किया जाएगा, जो रोजगार और स्थिरता पर जोर देगा. उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है, जो छत पर सोलर प्लांट स्थापित करती है. इसके जरिये 1 करोड़ घरों को प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है. इस स्कीम के तहत पहले ही 1.28 करोड़ पंजीकरण और 14 लाख आवेदन प्राप्त मिल चुके हैं, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है.

12:01 PM

Budget 2024-25 Live Updates: MSMEs के लिए क्रेडिट गारंटी योजना
निर्माण क्षेत्र में एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी योजना पर, वित्त मंत्री ने कहा कि मशीनरी और उपकरणों की खरीद के लिए एमएसएमई को बिना गारंटी के दीर्घकालिक ऋण प्रदान करने के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी. यह गारंटी फंड 100 करोड़ रुपये तक की गारंटी प्रदान करेगा.

12:00 PM

Budget 2024-25 Live Updates: शहर में रहने वाले 1 करोड़ गरीबों को घर
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि पीएम आवास योजना अर्बन के तरत शहर में रहने वाले 1 करोड़ गरीबों को लिए 10 लाख करोड़ रुपये की लागत से घर मुहैया कराया जाएगा. इसमें केंद्रीय सहायता अगले पांच साल में 2.5 लाख करोड़ रुपये मुहैया कराए जाएंगे. इंस्ट्रेट सब्सिडी भी दी जाएगी.

11:57 AM

Budget 2024-25 Live Updates:निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी करेगी सरकार 
देश में छोटे और मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों के विकास पर, वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि भारत छोटे रिएक्टरों की स्थापना, भारत छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों के अनुसंधान और विकास और परमाणु ऊर्जा के लिए नई प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान और विकास के लिए सरकार निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी करेगी.

11:54 AM

Budget 2024-25 Live Updates:1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी, जिसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी.

11:54 AM

Budget 2024-25 Live Updates: बजट में अलग-अलग सेक्टर के लिए खास घोषणाएं
ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये
मुद्रा लोन की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये की
12 औद्योगिक पार्कों को मंजूरी दी जाएगी
सड़क संपर्क परियोजनाओं को 26,000 करोड़ रुपये
उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन
बिहार में हाईवे के लिए 26 हजार करोड़ रुपये
अमरावती के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपये
शहरी आवास योजना के लिए 10 लाख करोड़ रुपये

11:53 AM

Budget 2024-25 Live Updates:  मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार सृजन
वित्त मंत्री ने कहा कि उत्पादन क्षेत्र में रोजगार सृजन को पहली बार कर्मचारियों के रोजगार से जुड़ी योजना के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाएगा. यह योजना रोजगार के पहले चार सालों के दौरान कर्मचारियों और नियोक्ताओं को ईपीएफओ योगदान के संबंध में प्रोत्साहन प्रदान करेगी. इससे 30 लाख युवाओं को लाभ होगा और यह सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त रोजगार को कवर करेगा. सरकार प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी के लिए दो साल तक प्रति माह 3,000 रुपए तक के ईपीएफओ योगदान की प्रतिपूर्ति नियोक्ताओं को करेगी. इस पहल का उद्देश्य 50 लाख लोगों के अतिरिक्त रोजगार को प्रोत्साहित करना है.

11:51 AM

Budget 2024-25 Live Updates:  उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में सरकार की तरफ से उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की. वित्त मंत्री ने घोषणा की कि वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि हॉस्टल बनाने और महिलाओं के लिए स्पेशल स्किल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए साझेदारी बनाकर इसे सुगम बनाया जाएगा.

11:45 AM

Budget 2024-25 Live Updates:  बजट का शेयर मार्केट पर असर
बजट का असर शेयर मार्केट पर पड़ा है. सेंसेक्स में 150 से ज्यादा अंकों की तेजी, 80668 पर पहुंचा. निफ्टी भी ऊपर है.

11:31 AM

Budget 2024-25 Live Updates:  रोजगार से जुड़े प्रोत्साहनों के लिए 3 योजनाओं की घोषणा
वित्त मंत्री ने रोजगार के मोर्चे पर अहम घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि पहली बार नौकरी करने वालों के लिए (सभी औपचारिक क्षेत्रों में नए प्रवेशकों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा. दूसरा, विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन की दिशा में EPFO दिशा-निर्देशों के अनुसार कर्मचारियों और नियोक्ताओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा. इसके साथ ही कर्मचारियों को सहायता जिसमें सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त रोजगार, 50 लाख लोगों को अतिरिक्त रोजगार देने के लिए प्रोत्साहन योजना शामिल है.

11:23 AM

Budget 2024-25 Live Updates: एक महीने की सैलरी डीबीटी से देगी सरकार-वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री के पैकेज के हिस्से के रूप में योजनाओं के माध्यम से रोजगार से जुड़े कौशल की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ये योजनाएं EPFO ​​में नॉमिनेशन पर आधारित होंगी, जो पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को पहचानने पर ध्यान केंद्रित करेंगी. वित्त मंत्री ने कहा कि सभी औपचारिक क्षेत्रों में वर्क फोर्स में एंट्री पर पहली बार काम करने वालों को एक महीने का वेतन मिलेगा. एक महीने के वेतन का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT), 15,000 रुपये तक, तीन किस्तों में प्रदान किया जाएगा. इस लाभ के लिए पात्रता सीमा 1 लाख रुपये प्रति माह का वेतन होगी, और इससे 2.1 लाख युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है.

11:22 AM

Budget 2024-25 Live Updates: रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के लिए 2 लाख करोड़
वित्त मंत्री ने रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2 लाख करोड़ रुपये के आवंटन के साथ पांच योजनाओं के पीएम पैकेज की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस साल शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

11:16 AM

Budget 2024-25 Live Updates: बजट में 9 क्षेत्रों पर फोकस
वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा बजट को प्राथमिकताओं के लिए याद रखा जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में 9 क्षेत्रों पर फोकस किया गया है.
कृषि में उत्पादकता और लचीलापन
रोजगार और कौशल
समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
विनिर्माण और सेवाएं
शहरी विकास
ऊर्जा सुरक्षा
बुनियादी ढाँचा
नवाचार, अनुसंधान और विकास
अगली पीढ़ी के सुधार

11:15 AM

Budget 2024-25 Live Updates: बजट में युवाओं के लिए दो लाख करोड़ रुपये
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है. सरकार का फोकस रोजगार बढ़ाने पर हैं. बजट में गरीब, महिला, युवा और किसान पर जोर है. सरकार सबका साथ, सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध है. वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार बजट में युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित किया गया है.

11:13 AM

Budget 2024-25 Live Updates: भारत की आर्थिक वृद्धि दर बेहतर- वित्त मंत्री  
वैश्विक अर्थव्यवस्था उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि बेहतर रही है. उन्होंने कहा कि भारत में मुद्रास्फीति कम रही है. यह वर्तमान में 3.1 फीसदी है.

11:09 AM

Budget 2024-25 Live Updates: भारत चमकता हुआ सितारा है- वित्त मंत्री

 

10:56 AM

Budget 2024-25 Live Updates:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया।

 

10:51 AM

Budget 2024-25 Live Updates:बजट पेश होने से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान 
इस बजट से ज्यादा उम्मीद नहीं- अखिलेश 
PDA की हिस्सेदारी बढ़नी चाहिए- अखिलेश 
'मोदी सरकार ने 10 साल में कुछ नहीं किया'

10:49 AM

Budget 2024 LIVE:  आम बजट के साथ रेलवे बजट भी पेश होगा. थोड़ी देर में पेश होगा बजट

10:49 AM

Budget 2024-25 Live Updates:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट पेश किए जाने से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे.

 

10:41 AM

Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट पेश किए जाने से पहले संसद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

 

10:39 AM

Budget 2024 LIVE: मोदी 3.0 के बजट से क्या उम्मीदें?

किसान सम्मान निधि का बढ़ेगा दायरा या अन्नदाता का बढ़ेगा इंतजार!मोदी 3.0 में देवभूमि के लिए क्या?बजट की हर ख़बर, सबसे सटीक, सबसे पहले सिर्फ @zeeupuk पर 

10:37 AM

Budget 2024-25 Live Updates: थोड़ी देर में पेश होगा बजट. केंद्रीय कैबनिट से बजट को मंजूरी मिल गई है.

09:59 AM

Budget 2024-25 Live Updates:दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा, "बजट देश को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए एक संकलित सफर होगा। विकसित भारत का जो संकल्प है इस बजट के आधार पर उस लक्ष्य की पूर्ति की तरफ हम तेजी से बढ़ेंगे, ये हमारी आशा है।"

09:59 AM

Budget 2024-25 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने के लिए अपनी टीम के साथ संसद पहुंचीं।

 

09:41 AM

Budget 2024 LIVE:  संसद में सुबह 11 बजे बजट पेश किए जाने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

 

09:35 AM

Budget 2024 LIVE:  मोदी 3.0 सरकार को बजट होगा पेश 
सीएम पुष्कर सिंह धामी को क्या उम्मीदें? 

09:21 AM

Budget 2024 LIVE:  लखनऊ: आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2024 पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि यह बजट विकसित भारत की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा...हम उम्मीद करते हैं कि आज जो बजट आएगा, निश्चित रूप से उसमें उत्तर प्रदेश को भी लाभ मिलेगा..."

09:11 AM

Budget 2024-25 Live Updates: केंद्रीय बजट प्रस्तुति के दिन सेंसेक्स हरे निशान में खुला। सेंसेक्स वर्तमान में 229.89 अंक की बढ़त के साथ 80,731.97 पर चल रहा है.

09:05 AM

Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्रालय पहुंची सीतारमण
आज पेश करेंगी आम बजट
मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट
सुबह 11 बजे बजट पेश होगा

09:04 AM

Budget 2024 LIVE: मोदी 3.0 के बजट से क्या उम्मीदें?

किसान सम्मान निधि का बढ़ेगा दायरा या अन्नदाता का बढ़ेगा इंतजार!

मोदी 3.0 में देवभूमि के लिए क्या?

बजट की हर ख़बर, सबसे सटीक, सबसे पहले सिर्फ 
@zeeupuk
 पर 

08:43 AM

Budget 2024-25 Live Updates: वाराणसी: आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2024 पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "बजट में महंगाई कम होनी चाहिए। दवा के दाम बढ़ गए हैं। इस बजट में जीवन रक्षक दवाइयां और खाने की चीजों के दाम कम होने चाहिए। महंगाई पर काबू करें और रोजगार के अवसर विकसित करें।"

 

08:22 AM

Budget 2024 LIVE: दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची।  

वह आज संसद में केन्द्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी।

07:44 AM

Budget 2024 LIVE: दिल्ली: आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2024 पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का जो मंत्र है-सबका साथ सबका विकास...आपने देखा है कि बजट राष्ट्रहित में आता है और इसी प्रकार से यह बजट आएगा..."

 

07:43 AM

Budget 2024 LIVE: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (विधानमंडल के साथ) की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय (2024-25) के विवरण (अंग्रेजी और हिंदी में) मेज पर रखेंगी।

 

07:42 AM

Budget 2024-25 Live Updates: केंद्रीय बजट, 2024-25: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बयान (अंग्रेजी और हिंदी में) राज्यसभा में वर्ष 2024-25 के लिए सरकार की अनुमानित प्राप्तियाँ और व्यय पटल पर रखेंगी। वह लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 की प्रस्तुति के समापन के एक घंटे बाद बजट पेश करेंगी।

07:37 AM

Budget 2024-25 Live Updates: आयुष्मान भारत से पीएम आवास तक UP को मिला था बंपर उपहार, पिछली बार केंद्र ने किन योजनाओं के लिए खोला था खजाना?

07:15 AM

Budget 2024 LIVE:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह करीब 11 बजे लगातार सातवीं बार केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी।

 

07:14 AM

Budget 2024 LIVE: आज पेश होगा मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी बजट पेश 
7वीं बार बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण 
करदाताओं को बड़ी राहत के ऐलान की उम्मीद 

06:36 AM

Budget 2024-25 Live Updates: सुबह 8.40 के आसपास वित्त मंत्री अपने घर से निकल मंत्रालय पहुंचेंगी
9बजे: बजट बनाने वाली मंत्रालय की टीम के साथ फ़ोटो, फिर राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए रवाना होंगी
10बजे: वित्त मंत्री और राज्यमंत्री बजट के साथ संसद में एंट्री (फोटो)
11बजे: वित्त मंत्री पेश करेंगी बजट
1बजे के आसपास पीएम मोदी की बजट पर प्रतिक्रिया
3बजे: वित्त मंत्री और टीम की बजट पूर्व पीसी

 

06:33 AM

Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को अपना लगातार सातवां केंद्रीय बजट पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.  

06:30 AM

Budget 2024-25 Live Updates: मोदी 3.0 के बजट से क्या उम्मीदें?
किसान सम्मान निधि का बढ़ेगा दायरा या अन्नदाता का बढ़ेगा इंतजार!
मोदी 3.0 में देवभूमि के लिए क्या?
बजट की हर ख़बर, सबसे सटीक, सबसे पहले सिर्फ 
@zeeupuk  पर 

Trending news