पाकिस्तान में 2 लिंग के साथ पैदा हुआ बच्चा, तस्वीरें वायरल होने के साथ देखने को उमड़ी भीड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1671182

पाकिस्तान में 2 लिंग के साथ पैदा हुआ बच्चा, तस्वीरें वायरल होने के साथ देखने को उमड़ी भीड़

ऐसाइंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ सर्जरी केस रिपोर्ट्स में इस केस को आसाधरण टर्म डिफालिया कहा. रिपोर्ट लिखने वाली टीम के अनुसार इस तरह के केस 6 मिलियन में एक बार सामने आते हैं.

New Born Baby (File Photo)

Pakistan News: मानव इतिहास में ऐसे केस कम ही सामने आए हैं. जब कोई बच्चा 2 लिंग के साथ पैदा हुआ हो.दरअसल पाकिस्तान में ऐसा केस सामने आया है. इस्लामाबाद के सर्जनों का कहना है कि यहां दो लिंग वाला एक बच्चा पैदा हुआ है औऱ हैरानी की बात यह भी है कि दोनों लिंग पेशाब करने में सक्षम हैं. बच्चे का पहला लिंग दूसरे से 1 सेंटीमीटर बड़ा है. 

 
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सर्जरी की केस रिपोर्ट लिखते हुए यह दावा किया गया कि यह केस बहुत असाधारण है. इस तरह के केस को डिफालिया कहा जाता है. पूरे मानव इतिहास में अभी तक ऐसे सिर्फ 100 केस सामने आए हैं. इस केस में पैदा हुए बच्चों का गुदा या मलाशय प्रभावित होता ही है. लेकिन यह बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.

ये खबर भी पढ़ें

Sambhal: शादीशुदा महिला को इश्क लड़ाना पड़ा भारी, लोगों ने पेड़ से बांधकर दी तालिबानी सजा

36 सप्ताह गर्भ में रहने के बाद यह बच्चा पैदा हुआ. जैसे ही इस बच्चे के माता- पिता को 2 लिंग के बारे में पता चला तो उन्होंने इस बच्चे को पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज में भर्ती करवा दिया. बच्चे के परिवार में इस तरह की कोई फैमली हिस्ट्री नहीं है. डॉक्टरी जांच में बच्चा स्वस्थ पाया गया. बच्चे के अन्य किसी अंग में कोई परेशानी नहीं पाई गई. बच्चे के दो लिंग हैं और पहला दूसरे से 1 सेंटीमीटर बड़ा है. पहले लिंग की लंबाई 2.5 सेंटीमीटर है तो दूसरे की 1.5 सेंटीमीटर. 

स्कैन करने पर पता चला कि उसके पास दो मूत्रमार्गों से जुड़ा एक ही मूत्राशय है. जिसका मतलब है कि वह दो लिंगों से पेशाब कर सकता है. सर्जनों ने उसके कोलन के एक सिरे को पेट के निचले बाएं हिस्से में एक छेद के माध्यम से मोड़ दिया. ताकि वह शौच कर सके.  

इस सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को दो दिन तक निगरानी में रखा. उसके बाद बच्चे की छुट्टी कर दी गई. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि डिफालिया कैसे होता है 

ये खबर भी पढ़ें

Suar By Election 2023 : सीएम योगी ठाकुर, मैं भी क्षत्रिय, सपा प्रत्‍याशी अनुराधा चौहान ने बढ़ाया सियासी पार

 

Trending news