SP Delegation in Moradabad: आजम खान के समर्थन में सपा का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मुरादाबाद जाएगा. इसमें पार्टी के कई सांसद और विधायक शामिल हैं.
Trending Photos
लखऊ: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) के समर्थन में सपा का प्रतिनिधिमंडल (SP delegation) शनिवार को मुरादाबाद जाएगा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह डेलीगेशन आजम खान और उनके परिवार के लिए मंडलायुक्त से मुलाकात करेगा. सपा नेता और उनके परिवार पर चलने वाले मामलों को लेकर विरोध प्रकट करेगा. इस दौरान सपा के तीन सांसद और 11 विधायक मौजूद रहेंगे. सभी नेता कमिश्नर से मिलकर आजम के परिवार को उत्पीड़न से निजात दिलाने की मांग करेंगे.
डेलीगेशन में शामिल होंगे ये नेता-मंत्री
प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, सांसद एस टी हसन, राज्यसभा सांसद जावेद अली, पूर्व मंत्री महबूब अली विधायक, पूर्व मंत्री इकबाल महमूद विधायक, विधायक पिंकी यादव, पूर्व मंत्री जावेद आब्दी, पूर्व मंत्री कमाल अख्तर विधायक, विधायक नबाव जान, विधायक मो0 फहीम इरफान, विधायक हाजी नासिर कुरैशी, विधायक नसीर अहमद खां , विधायक जियाउर्रहमान, विधायक राम खिलाडी सिंह यादव, विधायक समर पाल सिंह, पूर्व विधायक युसुफ अंसारी, विधान परिषद सदस्य शहनवाज खान, मस्तराम जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अमरोहा, डी0पी0 यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुरादाबाद, असगर अली जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सम्भल, फिरोज खां पूर्व जिलाध्यक्ष सपा संभल, जयवीर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष सपा मुरादाबाद, इकबाल हुसैन अंसारी महानगर अध्यक्ष मुरादाबाद और शाने अली ‘शानू‘ पूर्व महानगर अध्यक्ष मुरादाबाद शामिल हैं.
रामपुर पुलिस ने दर्ज किए झूठे मुकदमे: एसटी हसन
मुरादाबाद के सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने कहा कि हम चाहते हैं कि आजम खान और आञ्जनेय कुमार सिंह के बीच की नाराजगियां दूर हो जानी चाहिए. कमिश्नर इस मंडल के सबसे बड़े अफसर हैं. जिसको भी तकलीफ होती है, वह अपनी समस्या उनके सामने रखता है. हम भी अपनी बात उनके सामने रखेंगे. सपा सांसद ने आगे कहा कि आजम खान को फंसाया गया था, लेकिन अब कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है. आजम खान एक राष्ट्रीय नेता हैं. रामपुर पुलिस ने उनके खिलाफ भैंस चोरी, मुर्गी चोरी जैसे झूठे मुकदमे दर्ज किए. हम कमिश्नर से इस सिलसिला में बात करके इसे यही खत्म करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि आजम खान को इंसाफ मिलना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रामपुर विधानसभा उपचुनाव में पुलिस ने वोटर्स पर जो अत्याचार किया है, उस मामले में हाईकोर्ट से बीजेपी नेता आकाश सक्सेना को नोटिस भी जारी हो गया है. हम कमिश्नर साहब से रामपुर पुलिस की शिकायत करेंगे और उनसे मदद मांगेंगे.
'किसका सिर काटना चाहते हैं', बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के प्रदर्शन को खालिस्तान आंदोलन से जोड़ा
WATCH: खेलो इंडिया गेम्स समारोह में कैलाश खेर के साथ हुआ कुछ ऐसा, सरेआम मैनेजमेंट की लगा दी क्लास