Sarkari Naukri 2021: यूपी विधानसभा भर्ती परीक्षा की Answer Key जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक
Advertisement

Sarkari Naukri 2021: यूपी विधानसभा भर्ती परीक्षा की Answer Key जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

 कैंडिडेट्स यदि किसी भी प्रश्न/ उत्तर से असंतुष्ट हैं तो वे अपनी आपत्ति नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 27 जनवरी शाम 7. 00 बजे तक है.

Sarkari Naukri 2021: यूपी विधानसभा भर्ती परीक्षा की Answer Key जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा (Uttar Pradesh Vidhan Sabha) भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी गई है. यूपी विधानसभा भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट uplegisassemblyrecruitment.in पर विधानसभा ग्रुप बी और सी पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा की Answer Key जारी की गई है. दोनों शिफ्ट की आंसर की अलग है.

नवनियुक्त 36590 शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर होगा Ragistration, आदेश जारी

कैंडिडेट्स अपने शिफ्ट और सेट वाइज आंसर की चेक करें. कैंडिडेट्स यदि किसी भी प्रश्न/ उत्तर से असंतुष्ट हैं तो वे अपनी आपत्ति नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 27 जनवरी शाम 7. 00 बजे तक है. जिससे इन आपत्तियों के दर्ज होने पर भविष्य में परिणाम को लेकर किसी संभावित विवाद से निपटा जा सके. जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वे uplegisassemblyrecruitment.in पर यूपी विधान उत्तर कुंजी ऑनलाइन देख सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट
https://uplegisassemblyrecruitment.in/

आंसर की 2021 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
https://uplegisassemblyrecruitment.in/frmKeyList.aspx

आंसर की 2021 पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए डायरेक्ट लिंक
https://uplegisassemblyrecruitment.in/frmObjection.aspx

यूपी विधानसभा Answer Key 2021: ऐसे करें चेक

1- आधिकारिक वेबसाइट uplegisassemblyrecruitment.in पर जाएं.

2- फिर होमपेज पर दिए गए उस Link पर क्लिक करें 'आंसर की' के बारे में बताता है.

3- इसके बाद डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया Page दिखाई देगा.

4- परीक्षा के लिए आपके द्वारा दिखाई गई Shift के तहत अपने सेट नंबर पर क्लिक करें

5- Answer की 2021 एक PDG प्रारूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

6- भविष्य के लिए Printout लेना न भूलें.

24 जनवरी, 2021 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी परीक्षा
विधान सभा सचिवालय में समूह 'बी' और 'सी' के रिक्त पदों की भर्ती परीक्षा विज्ञापन संख्या 1/2020 के आधार पर प्रारंभिक परीक्षा 24 जनवरी, 2021 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. इसके लिए भर्ती नोटिफिकेशन 7 दिसंबर 2020 को जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन के जरिए उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय लखनऊ में समूह ख और ग के कुल 87 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी होने के साथ शुरू हो गई थी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने के बाद 12 जनवरी 2021 थी. इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे. 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को जारी किया नोटिस, दिए हाजिर होने के निर्देश

WATCH LIVE TV

Trending news