नवनियुक्त 36590 शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर होगा Registration, आदेश जारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand830808

नवनियुक्त 36590 शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर होगा Registration, आदेश जारी

36590 शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampda Portal) पर पंजीकृत (Registered) किया जाएगा. हालांकि इन्हें अभी तक स्कूल आवंटित नहीं किया गया.

नवनियुक्त 36590 शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर होगा Registration, आदेश जारी

लखनऊ:  दूसरे चरण में नियुक्त किए गए 36590 शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampda Portal) पर पंजीकृत (Registered) किया जाएगा. हालांकि इन्हें अभी तक स्कूल आवंटित नहीं किया गया है. ऐसे अध्यापकों (Teachers) की आईडी बनाने और उन्हें पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा.

लखनऊ: नगर निकायों में अब मेरिट पर होगा ऑनलाइन ट्रांसफर, इन लोगों को मिलेगी वरीयता

पोर्टल के माध्यम से ज्वाइनिंग और रिलीविंग
ब्लॉक स्तर से ही ऑनलाइन ज्वाइनिंग और रिलीविंग (Joining and relieving) पोर्टल के माध्यम से ही की जाएगी. इस संबंध में महानिदेशक स्कूल ने आदेश जारी कर दिया है.

किया जाएगा पोर्टल से ही जिला स्तर से रिलीव
नवनियुक्त अध्यापक पोर्टल के जरिए ही ऑनलाइन छुट्टी के लिए आवेदन करेंगे और बीएसए इसे स्वीकृत करेंगे. स्कूल आवंटन होने के बाद इन शिक्षकों को ब्लॉक में पोर्टल से ही जिला स्तर से रिलीव किया जाएगा.

यूपी के टीचरों को भरना होगा कैरेक्टर रोल, रिपोर्ट के आधार पर होगा इंक्रीमेंट और प्रमोशन

चल रही है भर्ती की प्रक्रिया
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों के लिए 69,000 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. दो चरणों में 31,277 व 36,590 पदों का जिला आवंटन किया गया. दोनों चरणों की काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं.

UP MLC Election 2021: स्वतंत्र देव के पास नहीं है कोई गाड़ी, असलहों के शौकीन हैं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

WATCH LIVE TV

Trending news