SBI Clerk Main Exam Result 2020: जल्द जारी होंगे SBI क्लर्क मेन्स एग्जाम के नतीजे.ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर चेक कर सकेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्लर्क मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर चेक कर सकेंगे. मुख्य परीक्षा के नतीजे इसी माह के आखिरी हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- UP Corona Vaccine: बूथ बनाकर 4 चरणों में होगा टीकाकरण, सबसे पहले इन्हें मिलेगी वैक्सीन
31 अक्टूबर को हुआ था मेन एग्जाम
जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 31 अक्टूबर को हुई थी. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किए जाएंगे. कुल 8000 पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है. ये नियुक्तियां देश में मौजूद विभिन्न सर्कलों में की जाएंगी.
आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी 2020को हुई थी शुरू
बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी 2020 को शुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की आखिर तारीख 26 जनवरी 2020 तय की गई थी.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में 93 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन, तैयारी पूरी
8000 हजार पदों पर की जाएगी भर्ती
इस नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 8000 पदों पर भर्ती की जायेगी. ये भर्तियां देश में मौजूद विभिन्न सर्किलों में आयोजित की जायेगी. इसके लिए प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी, 29 फरवरी 2020, 1 मार्च 2020 और 8 मार्च 2020 को आयोजित की गई थी.
कोविड-19 के बाद परीक्षा की गई पोस्टपोंड
नोटिफिकेशन के मुताबिक़ मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 19 अप्रैल 2020 को होना था लेकिन कोरोना वायरस कोविड -19 के कारण इस परीक्षा को पोस्टपोंड कर दिया गया था. बाद में प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 20 अक्टूबर 2020 को जारी किया गया. उसके बाद 31 अक्टूबर 2020 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई.
ये भी पढ़ें- कुत्तों के लिए रोटी बनाने से बहन ने किया इनकार, गुस्साए छोटे भाई ने मार दी सिर में गोली
ऐसे चेक कर सकेंगे
SBI Clerk main result 2020
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा Result
SBI जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) मुख्य परीक्षा का रिजल्ट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इसे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगें.
ऑफिशियल वेबसाइट
मेन्स एग्जाम के नंबर के आधार पर बनेगी मेरिट
आपको बता दें कि मुख्य परीक्षा में सामान्य/ फाइनेंशियल अवेयरनेस, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रिजनिंग एबेलिटी और कम्प्यूटर एप्टीट्यूड से संबंधित सवाल पूछे गए थे. परीक्षा में कुल 190 प्रश्न , जिनके लिए अधिकतम अंक 200 निर्धारित किए गए थे. आपको बता दें कि फाइनल सेलेक्शन मेरिट में प्रीलिम्स एग्जाम के नंबर नहीं जोड़े जाएंगे. मेरिट सिर्फ मेन्स एग्जाम के मार्क्स के आधार पर बनेगी.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: दूसरे शहर से आने वाले कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए होमी भाभा में बनेगा केयर सेंटर
ये भी पढ़ें- Indian Army New Rally 2020: भारतीय सेना में नौकरी का शानदार मौका, 10वीं और 12वीं पास करें अप्लाई
WATCH LIVE TV