भर्ती के नियमों के मुताबिक, कैंडिडेट्स की एज 21 से 45 साल के बीच होनी चाहिए. जान लें सभी डिटेल्स और कैसे करना है अप्लाई...
Trending Photos
लखनऊ: यूपी सरकार के बाल Child Development Services and Nutrition Department ने कई जिलों में कई पदों पर जबरदस्त तरीके से भर्तियां निकाली हैं. कुल 53000 पदों की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में आंगनबाड़ी सहायिका, आंगनबाड़ी सेविका और मिनी आंगनबाड़ी सेविका की वेकेंसी शामिल हैं. खास बात यह है कि इसके लिए ज्यादा शैक्षणिक योग्यता भी नहीं मांगी जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार BKSEPV की ऑफिशियल वेबसाइट balvikasup.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इसके साथ ही, हम आपको यह लिंक प्रोवाइड कर रहे हैं, जिसपर जाकर आप सीधे अप्लाई कर सकते हैं: http://balvikasup.gov.in/BalVikasUP2/OnlineVacancySearch.aspx
ये भी पढ़ें: गरीबों की मदद करने में UP के नंबर-1 CM बने योगी आदित्यनाथ, सहायता के लिए खर्च किए 10 अरब
जानें शैक्षणिक योग्यता (Eductaion Qualification for UP Anganwadi Recruitment)
आंगनबाड़ी सेविका और मिनी आंगनबाड़ी सेविका पद के लिए कैंडिडेट को 12th पास होना चाहिए
इसके अलावा, आंगनबाड़ी सहायका पद के लिए केवल 5वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
जरूरी तारीखें (Important Dates for UP Anganwadi Recruitment)
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत: 27 मार्च
ऑनलाइन एप्लीकेशन की आखिरी तारीख: 18 अप्रैल
ये भी पढ़ें: मोबाइल पर मशगूल थी नर्स, महिला को दो बार लगा दिया कोरोना का टीका, जानें क्या हुआ हाल
आयु सीमा (Age Limit for UP Anganwadi Recruitment)
ऐसे होगा चयन (Selection Process for UP Anganwadi Recruitment)
53 हजार पदों पर अभ्यर्थियों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अवैध शराब के कारखाने पर पहुंचे दो सिपाही, माफिया ने घरवालों संग पीट-पीटकर किया अधमरा
किन शहरों में होगी भर्ती (UP Anganwadi Recruitment Location)
यह भर्तियां आगरा, अंबेडकरनगर, अमेठी, फैजाबाद, फिरोजाबाद, हाथरस, मऊ और सहारनपुर जिलों के लिए की जा रही है.
WATCH LIVE TV