यूपी चुनाव 2022: सपा में शामिल हो सकते हैं पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, अखिलेश के बुलावे पर पुत्र समेत लखनऊ पहुंचे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand974205

यूपी चुनाव 2022: सपा में शामिल हो सकते हैं पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, अखिलेश के बुलावे पर पुत्र समेत लखनऊ पहुंचे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले अंबिका चौधरी और उनके बेटे आनंद चौधरी ने बसपा छोड़ दी थी.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अं​बिका चौधरी. (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अपनी रणनीति को धार देने में जुट गई है. चर्चा है कि पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी शनिवार को सपा में शामिल हो सकते हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर अंबिका चौधरी अपने पुत्र एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी के साथ लखनऊ में जमे हैं. अंबिका चौधरी की बलिया और उसके आसपास के जिलों में अच्छी पैठ मानी जाती है. बलिया से सपा जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव समेत अन्य 40 वरिष्ठ नेता भी लखनऊ पहुंचे हैं.

पिता-पुत्र ने कुछ समय पहले बसपा छोड़ा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले अंबिका चौधरी और उनके बेटे आनंद चौधरी ने बसपा छोड़ दी थी. आनंद चौधरी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव बसपा प्रत्याशी के रूप में जीते थे और सपा ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा जमाया था. तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि अंबिका चौधरी जल्द ही सपा में शामिल होंगे.

मुलायम के बेहद करीबी हैं अंबिका चौधरी
अंबिका चौधरी साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे. अब एक बार फिर वह सपा में वापसी करने जा रहे हैं. कुछ महीने पहले बसपा से इस्तीफा देते हुए उन्होंने मायावती को लिखा था कि 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें छोटा या बड़ा कोई दायित्व नहीं सौंपा गया. इसके कारण वह पार्टी में खुद को उपेक्षित और अनुपयोगी महसूस कर रहे थे. अंबिका चौधरी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. सपा सरकार में वह मंत्री भी थे.

WATCH LIVE TV

Trending news