UP Corona Update: यूपी में 33 हजार से ज्यादा लोगों ने जीती कोरोना से जंग, नए मामलों में भी आई कमी
Advertisement

UP Corona Update: यूपी में 33 हजार से ज्यादा लोगों ने जीती कोरोना से जंग, नए मामलों में भी आई कमी

उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों में लगभग 56 हजार की कमी आई है. 

फाइल फोटो.

लखनऊ: यूपी में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. हालांकि, प्रदेश में कोविड केसेज में लगातार कमी आ रही है. साथ ही रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. बीते 24 घंटे में 28,076 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है, जबकि 33,117 लोग हॉस्पिटल्स से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, वर्तमान में 2,54,118 कुल एक्टिव केस हैं. इनमें 1,98,857 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं. 

सक्रिय मामलों में कमी 
वहीं, बीते 24 घंटे में 2,41,403 कोविड टेस्ट किए गए हैं. उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों में लगभग 56 हजार की कमी आई है. 30 अप्रैल को राज्य में कुल 3,10,783 सक्रिय मामले थे, जो अब 2,54,118 रह गए हैं. 

ये भी पढ़ें- CM योगी का ऐलान, सोमवार से इन 11 जिलों में भी शुरू होगा 18+ वाले लोगों वैक्सीनेशन 

इतने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन 
इस दौरान आलोक कुमार ने बताया कि अब तक कुल मिलाकर 1,08,51,474 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 26,64,652 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है. वहीं, 18-44 आयु वर्ग के 85,946 लोगों को अब तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 

ये भी पढ़ें- गर्भवती महिला, बीमार और दिव्यांग कर्मचारियों को मिलेगी 'वर्क फ्रॉम होम' की सुविधा, CM योगी ने दिए निर्देश

वैक्सीनेशन अभियान का बढ़ा दायरा
गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए अहम आदेश जारी किया है. मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया है कि सोमवार से नगर निगम वाले 11 और जिलों में भी 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाए.  अभी प्रदेश के 7 महानगरों मे वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा है.

ये भी देखें- Video: भूखी बुजुर्ग महिला को शख्स ने दिया खाना, बदले में किया कुछ ऐसा देखकर आंखे भर आएंगी!

WATCH LIVE TV

 

Trending news