मिर्जापुर के कोन ब्लॉक के मिश्रधाप ग्राम पंचायत में प्रधान पद का फैसला लॉटरी से हुआ. जब प्रधान पद के दो प्रत्याशी अजय मिश्रा और शशि मिलन यादव को बराबर-बराबर 161 मत मिले.
Trending Photos
लखनऊ: गांव की सरकार यानी पंचायत चुनाव के परिणाम आने लगे हैं. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना जारी है. मतगणना के दौरान प्रधान व बीडीसी प्रत्याशियों के चेहरे के रुझान के साथ बदलते रहे. चुनाव के बीच एक दिलचस्प मामला सामने आया है जहां प्रधान पद के दो प्रत्याशियों को मिलने वाले वोटों की संख्या बराबर हो गई.
आपको बता दें कि मिर्जापुर के कोन ब्लॉक के मिश्रधाप ग्राम पंचायत में प्रधान पद का फैसला लॉटरी से हुआ. जब प्रधान पद के दो प्रत्याशी अजय मिश्रा और शशि मिलन यादव को बराबर-बराबर 161 मत मिले. इसके बाद RO ने लॉटरी के जरिये तीसरे व्यक्ति से पर्चा निकलवा कर शशि मिलन यादव को विजयी घोषित किया.
Live UP Gram Pradhan Result: जानिए- किस गांव में कौन बना प्रधान?
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चार चरणों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. प्रदेश में 826 ब्लॉकों में 824 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जहां वोटों की गिनती हो रही है. मतगणना में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आठ कम्पनी सीआरपीएफ, दो कम्पनी एसएसबी, 10 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल ओर 67 कंपनी पीएसी लगाई गई है. इस बार रिजल्ट के बाद विजय जुलूस पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा. आपको बता दें कि मतगणना के दौरान सख्त कर्फ्यू रहेगा और यह कर्फ्यू मंगलवार सुबह तक लागू रहेगा.