Menstrual Cup: पीरियड्स में नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, मैंस्ट्रुअल कप के फायदे जान सेनेट्री पैड यूज करना भूल जाएंगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1908584

Menstrual Cup: पीरियड्स में नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, मैंस्ट्रुअल कप के फायदे जान सेनेट्री पैड यूज करना भूल जाएंगी

Menstrual Cup: पीरियड में कई तरह की समस्याओं से महिलाओं को झेलना पड़ता है और इन्हीं में से एक सेनिटरी पैड का इस्तेमाल करना भी परेशानी ही है.

Benefits Of Menstrual Cup

Menstrual Cup: पीरियड के दौरान कई कई तरह की समस्याओं से महिलाओं को दो चार होना पड़ता है और इन्हीं में से एक परेशानी है सेनिटरी पैड का इस्तेमाल, क्योंकि इसके इस्तेमाल का चलन आजकल बहुत ज्यादा है. हलांकि महिलाओं को पैड यूज करना काफी कंफर्टेबल लगता है और यह आसानी से उपलब्ध भी हो जाता है. इसके अलग-अलग वैरायटी भी मार्केट में होती हैं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि वजाइनल हेल्थ के लिए सेनेटरी पैड को फायदेमंद नहीं माना गया है. वहीं एक रिसर्च में पीरियड में मेंस्ट्रूअल कप का इस्तेमाल किए जाने को लेकर हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. आइए इस बारे में और जानते हैं.

स्टडी क्या कहती है
पीरियड्स हाइजीन उत्पादों में मेंस्ट्रूअल कप का नाम सबसे पहले आता है जो एडवांस और इस्तेमाल करने में बेहद आसान होता है. यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉइस शिकागो में मेंस्ट्रूअल कप पर एक रिसर्च किया गया जिसमें पाया गया कि इसका इस्तेमाल करने से इंफेक्शन का खतरा कम होता है. इसके इस्तेमाल से वजाइनल हेल्थ को भी सही रखा जा सकता है. शोध में कुछ लड़कियां शामिल हुई जिन्हें मेंस्ट्रूअल कप यूज करने के लिए दिया गया. इस दौरान पाया गया कि ज्यादातर लड़कियों में इंफेक्शन का खतरा कम था. स्कूल की 436 टीनएजर्स लड़कियां भी इस शोध में शामिल थी. शोधकर्ताओं ने पाया कि बैक्टीरियल वेजाइनोसिस इंफेक्शन का खतरा लड़कियों में 26 फ़ीसदी तक कम हुआ. सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज जैसे खतरे का डर भी कम हुआ. 

मेंस्ट्रूअल कप के है अनेक फायदे?
पीरियड में हेवी ब्लड फ्लो में मेंस्ट्रूअल कप का इस्तेमाल करने से ब्लड होल्ड करने में मदद मिलती है.
इंफेक्शन का खतरा कम होता है.
हर 6 घंटे में पैड बदलने से छुटकारा क्योंकि ऐसी स्थिति में मेंस्ट्रूअल कप फायदेमंद हो सकता है.
पीरियड्स के दौरान पैड यूज करने के बाद भी लीकेज का डर रहता है. मेंस्ट्रूअल कप लगाने से लीकेज की टेंशन खत्म हो जाता है.
मेंस्ट्रूअल कप लगाने से किसी भी तरह के इंफेक्शन का डर लगभग खत्म हो जाता है.

Chhath Puja 2023: छठ पूजा आने से पहले जान लें 4 अचूक उपाय, छठी मइया की आप पर बरसेगी कृपा 

Watch: सरयू की पवित्र जलधारा में युवती ने फिल्मी गाने पर कमर मटकाई, रील बनाकर वीडियो किया वायरल

Trending news