महामारी ने इसलिए भी चिंता पैदा कर दी है क्योंकि केवल मैदान नहीं, बल्कि पर्वतीय इलाकों में भी लगातार कोरोना केस आ रहे हैं. इतना ही नहीं, अब उत्तराखंड के एक्टिव केस भी 15 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
Trending Photos
देहरादून: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. बच्चों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम कैंसल कर दिए गए हैं. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाल दी गई हैं. ये एग्जाम कब आयोजित किए जाएंगे, इसपर 1 जून को चर्चा होगी. बता दें, ये परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 22 मई तक चलने वाली थीं.
ये भी पढ़ें: मातम में बदली खुशियां: कोरोना संक्रमण से युवती की मौत, 30 अप्रैल को होनी शादी
उत्तराखंड में भी बढ़ रहा है कोरोना
बता दें, उत्तराखंड में भी कोरोना की स्थिति भयावह हो रही है. यहां पर भी लगातार कोरोना केस बढ़ते चले जा रहे हैं. प्रदेश में तीन दिन से लगातार दो हजार से ऊपर केस सामने आ रहे हैं. बीते शनिवार भी राज्य में 2757 नए एक्टिव केस पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, अप्रैल में करीब 20,992 उत्तराखंडवासी संक्रमित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Accident: ट्रक और वैन में भीषण टक्कर, ड्राइवर की मौत, 8 घायल
पर्वतीय इलाकों में भी लगातार आ रहे केस
महामारी ने इसलिए भी चिंता पैदा कर दी है क्योंकि केवल मैदान नहीं, बल्कि पर्वतीय इलाकों में भी लगातार कोरोना केस आ रहे हैं. इतना ही नहीं, अब उत्तराखंड के एक्टिव केस भी 15 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: सूखी खांसी से पाना है छुटकारा तो आज से ही शुरू कर दें ये घरेलू उपाय, जल्द मिलेगा आराम
देहरादून की हालत गंभीर
हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, प्राइवेट और सरकारी लैब से कुल 52,301 सैंपल की रिपोर्ट मिली हैं. इनमें 49,544 रिपोर्ट निगेटिव हैं. लेकिन, कोरोना का सबसे ज्यादा असर देहरादून में देखने को मिल रहा है. शनिवार को यहां लगातार दूसरे दिन 1 हजार से ज्यादा केस पाए गए हैं. देहरादून में 1,179 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा केस हरिद्वार में 617, ऊधमसिंह नगर में 265 और नैनीताल में 248 देखे गए हैं.
WATCH LIVE TV