Trending Photos
नई दिल्ली: मोबाइल फोन जिस चीज के बिना अधूरा है वह है सिम कार्ड. इस कमाल की चीज से दुनिया मुट्ठी में आ चुकी है. आप जहां चाहें बात कर सकते हैं. लेकिन आपने कभी सोचा है कि सिम कार्ड का एक कोना क्यों कटा होता है? अगर आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं. हम आज आपको इसके बारे में बताते हैं...
दरअसल पहले के समय जो सिम कार्ड फोन में पड़ते थे. उनके कोने कटे नहीं होते थे. इसलिए सिम कार्ड मोबाइल से निकालना मुमकिन नहीं होता था. साथ ही पहले पहले लोग जिस भी कंपनी का सिम ले लेते थे. उसी का इस्तेमाल करते थे. उसी से काम चलाते थे. लेकिन धीरे-धीरे टेक्नॉलाजी के साथ चीजें बदलती चली गईं और समस्या के बढ़ने पर सिम में भी बदलाव हुआ.
लोगों को होने वाली समस्या को दूर करने के लिए टेलिकॉम कंपनियों ने सिम के डिजाइन में बदलाव करने के बारे में सोचा. क्योंकि सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि लोग यह नहीं समझ पाते थे कि सिम की उल्टी और सीधी साइड कौन सी है.
कहीं आपकी आईडी पर तो कोई नहीं चल रहा फर्जी सिम, ऐसे बस एक क्लिक में लगाएं पता
जानिए क्या थी कोना काटने की वजह
टेलीकॉम कंपनियों ने इस समस्या को दूर करने के लिए सिम को एक कोने से काट दिया. इसके अलावा मोबाइल में भी जहां सिम लगाया जाता है, उस जगह भी ऐसा ही एक कट का निशान होता है. जिससे लोगों को सिम को मोबाइल डालने में ज्यादा माथा पच्ची नहीं करनी होती है. इसके बाद से ही सिम पर कट के निशान लगने लगें और फोन में भी ऐसी व्यवस्था कर दी गई.
WATCH LIVE TV