LPG Cylinder Rate: सस्ता हुआ सिलेंडर पर हवाई यात्रा महंगी होगी, अगस्त के पहले दिन बदले तेल-गैस के दाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1805127

LPG Cylinder Rate: सस्ता हुआ सिलेंडर पर हवाई यात्रा महंगी होगी, अगस्त के पहले दिन बदले तेल-गैस के दाम

LPG Cylinder Rate : केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स में इजाफा कर दिया है. डीजल पर भी ये विंडफॉल टैक्स लगा दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हो गया है.

LPG CNG PNG Price

Windfall Tax: अगस्त महीने के पहले दिन जहां कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों पर जनता को राहत मिली है. वहीं, केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को बड़ा झटका दिया है. सरकार ने विंडफॉल टैक्स (Windfall tax) में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. घरेलू क्रूड ऑयल एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स 1600/टन से बढ़ाकर 4250/टन रुपये कर दिया गया है. 

जेट फ्यूल के दाम बढ़े
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OMCs) ने एयरक्राफ्ट्स, जेट को चलाने वाले फ्यूल यानी एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) या जेट फ्यूल के दाम आज बढ़ा दिए हैं. हवाई ईंधन के दाम में 7728 रुपये तक का इजाफा हुआ है, जिससे एयरलाइन्स कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है. बढ़ी दरें आज से लागू होंगी. वहीं, 19 KG वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है. OMCs ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये तक घटा दिए हैं. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में 1 मार्च के बाद से अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है.  

डीजल पर भी लगा विंडफॉल टैक्स
केंद्र सरकार ने डीजल पर भी विंडफॉल टैक्स लगाया है. Diesel पर अतिरिक्त एक्सपोर्ट ड्यूटी शून्य से बढ़कर ₹1/लीटर हो गई है. 31 जुलाई को जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक केंद्र सरकार ने ये नई टैक्स की दरें जारी की हैं. पेट्रोल और एटीएफ पर सरकार ने एक्सपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया है. इस पर यथास्थिति बरकरार रखी है. नई दरें 1 अगस्त से लागू होंगी. 

क्या है विंडफॉल टैक्स? 
घरेलू तेल कंपनियों के पेट्रोल, डीजल, गैसोलीन, एविएशन फ्यूल और पेट्रोलियम क्रूड के निर्यात पर सरकार की ओर से विंडफॉल टैक्स लगाया जाता है. इसके जरिए सरकार निजी तेल कंपनियों को घरेलू बाजार में उत्पाद बेचने के लिए प्रेरित करती है. दरअसल, ऑयल कंपनियां भारत में तेल बेचने की बजाए विदेशी बाजारों में बेचकर जबरदस्त रिफाइनिंग मार्जिन हासिल करती हैं. सरकार ने इन कंपनियों के इसी मुनाफे पर टैक्स लगाने का फैसला किया, ताकि ये कंपनियां घरेलू बाजार में पेट्रोलियम उत्पाद बेचने के लिए प्रेरित हो सकें. 

UP के डेढ़ लाख शिक्षा मित्रों को योगी सरकार देगी तोहफा, जानिए कितना बढ़ेगा मानदेय

Atiq Ahmad Property: बुर्का वाली 2 लड़कियां करेंगी अतीक की अवैध प्रॉपर्टी का खुलासा, विजय मिश्रा उगलेगा राज

Watch: पाकिस्तान पहुंची अंजू के बारे में ननिहाल वालों ने बताई चौंकाने वाली बात, देंखे जालौन से ग्राउंड रिपोर्ट

Trending news