ATM बनाने वाली कंपनी NCR कॉरपोरेशन ने UPI प्लेटफॉर्म पर बेस्ड देश का पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सॉल्यूशन लॉन्च किया है. जिसके बाद आप ATM पर लगे QR कोड से UPI के जरिए पैसे निकाल सकेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: समय के साथ विकसित होती टेक्नालॉजी ने जिंदगी को बेहद आसान बना दिया है. एक समय था जब लोगों को लाइन में लगकर बैंक से पैसा निकालना पड़ता था. आज एटीएम हैं, जहां कार्ड लगाते ही आप पैसे निकाल लेते हैं. लेकिन अब तो आपको कार्ड की भी जरूरत नहीं होगी, बिना कार्ड आप एटीएम से पैसे निकाल लेंगे. आइए जानते हैं कैसे..
सिटी बैंक के साथ हुआ करार
दरअसल ATM बनाने वाली कंपनी NCR कॉरपोरेशन ने UPI प्लेटफॉर्म पर बेस्ड देश का पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सॉल्यूशन लॉन्च किया है. जिसके बाद आप ATM पर लगे QR कोड से UPI के जरिए पैसे निकाल सकेंगे. इन सुविधा वाले एटीएम इंस्टॉल करने के लिए सिटी यूनियन बैंक और NCR कॉरपोरेशन के बीच करार हुआ है. बैंक अभी तक 1500 से ज्यादा ATM इस सुविधा के साथ अपग्रेड कर चुका है.
Corona Medicines की कालाबाजारी की तो घोषित हो जाओगे 'गैंगस्टर'!
कैश निकालने के लिए इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
1. सबसे पहले आपको अपने फोन में UPI ऐप ओपन करना पड़ेगा.
2. इसके बाद आपको ATM स्क्रीन पर लगे QR code को स्कैन करना होगा.
3. अब आप जितने पैसे निकालना चाहते हैं उस अमाउंट को अपने फोन में एंटर करें.
4. यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि इसमें एक बार में अधिकतम 5000 रुपये ही निकाले जा सकते हैं.
5. इसके बाद आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा.
6. अब यहां अपना 4 या 6 अंकों का UPI पिन डाले.
7. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको ATM से पैसे मिल जाएंगे.
WATCH LIVE TV