VIDEO: उद्धव ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 1 करोड़, कहा- बीजेपी से अलग हुआ, हिंदुत्‍व से नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand651078

VIDEO: उद्धव ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 1 करोड़, कहा- बीजेपी से अलग हुआ, हिंदुत्‍व से नहीं

उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह अयोध्या में भगवान राम का आशीर्वाद लेने आए थे. उन्होंने कहा कि पिछली बार आया था तो मेरे साथ शिवसेना के 18 सांसद थे, इस बार आया हूं तो मेरे साथ पूरा भगवा परिवार है. उद्धव ने कहा कि वह छत्रपति शिवाजी की धरती की मिट्टी लेकर अयोध्या आए हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे.

अयोध्या: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उद्धव के साथ शिवसेना के कई और नेता मौजूद रहे. संजय राउत भी उद्धव के साथ अयोध्या पहुंचे थे. उद्धव ठाकरे ने रामलला के दर्शन से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा,'मैं तीसरी बार अयोध्या आया हूं. यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. पिछली बार अयोध्या आया था तो मुख्यमंत्री बन गया. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुख्यमंत्री बनूंगा. डेढ़ साल में तीसरी बार अयोध्या आया हूं.'

  1. उद्धव ने कहा कि वह छत्रपति शिवाजी की धरती की मिट्टी लेकर अयोध्या आए हैं.
  2. 'अयोध्या आना सौभाग्य की बात है. पिछली बार अयोध्या आया था तो CM बन गया.'
  3. उद्धव ने राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया.

उद्धव ठाकरे बोले- रामलला के दर्शन कर गया था तो मुख्यमंत्री बना
उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह अयोध्या में भगवान राम का आशीर्वाद लेने आए थे. उन्होंने कहा कि पिछली बार आया था तो मेरे साथ शिवसेना के 18 सांसद थे, इस बार आया हूं तो मेरे साथ पूरा भगवा परिवार है. उद्धव ने कहा कि वह छत्रपति शिवाजी की धरती की मिट्टी लेकर अयोध्या आए हैं.'

भाजपा हिंदुत्व नहीं है, हिंदुत्व अलग है और बीजेपी अलग : उद्धव
उद्धव ने कहा, 'मैं जब भी अयोध्या आता हूं राम जी की कृपा लेकर जाता हूं. रामलला के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री बन गया.' महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के साथ शिवसेना का गठबंधन टूटने के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं बीजेपी से अलग हुआ हूं हिन्दुत्व से नहीं. बीजेपी का मतलब हिन्दुत्व नहीं है. हिन्दुत्व अलग है, बीजेपी अलग.'

उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ का ऐलान किया
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि अयोध्या में मंदिर तो बनेगा ही, ऐसा मंदिर बनेगा कि पूरी दुनिया देखेगी. साथ ही उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया. हालांकि, उद्धव ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट को यह पैसा महाराष्ट्र सरकार की ओर से नहीं बल्कि उनकी ओर से दिया जाएगा. उद्धव ठाकरे ने अपने पिता बाला साहब ठाकरे और राम मंदिर आंदोलन में उनके योगदान को भी याद किया.

अयोध्या में महाराष्ट्र भवन बनवाने के लिए सीएम योगी से मांगी जमीन
उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर आंदोलन के दौरान महाराष्ट्र के लोगों की भूमिका को याद करते हुए कहा कि वहां से श्रीराम लिखी हुई शिलाएं लोग अयोध्या लेकर आते थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या में किसी स्थान पर जमीन मुहैया कराने की बात भी कही. उन्होंने कहा, 'मैं योगी जी से मांग करूंगा कि अयोध्या में जमीन दिला दें ताकि यहां महाराष्ट्र भवन का निर्माण करा सकूं. महाराष्ट्र के लोग अयोध्या आएं तो इस भवन में ठहरें.'

WATCH VIDEO:

 

Trending news