अस्वस्थ तीर्थ पुरोहित ने अब ऋषिकेश में दिया धरना, तबीयत बिगड़ने के बाद कल लाए गए थे AIIMS
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand743978

अस्वस्थ तीर्थ पुरोहित ने अब ऋषिकेश में दिया धरना, तबीयत बिगड़ने के बाद कल लाए गए थे AIIMS

देवस्थानम बोर्ड के विरोध में अब तीर्थ पुरोहितों ने ऋषिकेश में धरना शुरू कर दिया है. AIIMS में भर्ती होने के दूसरे दिन ही त्रिवेणी घाट पर आचार्य संतोष त्रिवेदी धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो जहां भी रहेंगे, उनका सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा.

देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित धरना दे रहे हैं.

रुद्रप्रयाग: देवस्थानम बोर्ड को भंग करने और केदारनाथ मास्टर प्लान के विरोध में 3 माह तक केदारनाथ मंदिर परिसद में धरना देने के बाद अस्वस्थ हुए तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी ने अब ऋषिकेश में अपना धरना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि वे जहां भी रहेंगे, उनका सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा. त्रिवेणी घाट पर धरना देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती, वो आंदोलन करते रहेंगे.

सोमवार को एयर एम्बुलेंस के जरिए लाए गए थे ऋषिकेश
देवस्थानम बोर्ड को भंग करने और केदारनाथ मास्टर प्लान के विरोध में तीर्थ पुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी का तीन माह से आंदोलन चल रहा है. सोमवार को तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए ऋषिकेश स्थित AIIMS में भर्ती किया गया, लेकिन मंगलवार से उन्होंने फिर से आंदोलन शुरू कर दिया. आचार्य संतोष त्रिवेदी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले गंगा स्नान किया और फिर दीप प्रज्वलित करने के बाद शीर्षासन किया. उनके इस योग को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और फिर उसके बाद तीर्थ पुरोहित ने अपना धरना शुरू किया.

जहां भी रहेंगे जारी रहेगा आंदोलन: तीर्थ पुरोहित
मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि तबीयत खराब होने के कारण उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया, इसके लिए शासन और प्रशासन का धन्यवाद. लेकिन देवस्थानम बोर्ड के विरोध में उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर चारधामों में तीर्थ पुरोहित धरना दे रहे हैं, बावजूद इसके सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है. तीर्थ पुरोहितों से कोई भी वार्ता नहीं की जा रही है. ऐसे में तीर्थ पुरोहित समाज में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जब तक देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं करती, उनका आंदोलन जारी रहेगा.

WATCH LIVE TV:

Trending news