यूपी सरकार ने जहरीली शराब मामले में सीओ को किया निलंबित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand497995

यूपी सरकार ने जहरीली शराब मामले में सीओ को किया निलंबित

आईजी शरद सचान ने बताया कि उन्होंने जांच रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज दी थी

सात बीट सिपाहियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है

नई दिल्ली: उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत के मामले में अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सीओ देवबंद सिद्धार्थ को निलंबित कर दिया गया है.

शराब पीने से लोगों की मौत की घटना सीओ देवबंद के क्षेत्र में गागलहेड़ी और नागल थाना क्षेत्रों में हुई है.

आईजी शरद सचान ने बताया कि उन्होंने जांच रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज दी थी. वहीं से सीओ सिद्धार्थ को निलंबित करने के आदेश रविवार देर रात जारी किए गए.

अवैध शराब की तस्करी तथा बिक्री की रोकथाम के लिए सिद्धार्थ की ओर से कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण ही उक्त घटना हुई.

इस मामले मे थाना गागलहेड़ी के थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी हलका दरोगा, एसआई, आबकारी अधिकारी और निरीक्षक सहित सात बीट सिपाहियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है.

(इनपुट-भाषा)

Trending news