उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड (Uttar Pradesh Madrasa Board) ने आवेदन करने की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन फॉर्म मदरसा पोर्टल (Madarsa Portal) पर भरे जाएंगे. आवेदन फॉर्म भरने का ये विस्तार आखिरी.
Trending Photos
लखनऊ: आवेदन की सुस्ती के चलते उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड (Uttar Pradesh Madrasa Board) ने आवेदन करने की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है. मदरसा शिक्षा परिषद (Madrasa education council) द्वारा संचालित विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की तारीख 18 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन फॉर्म मदरसा पोर्टल (Madarsa Portal) पर भरे जाएंगे.
इस डिग्री के आगे फेल हैं BA, B.COM और BSC समेत कई डिग्रियां, करते ही मिलेगी नौकरी
18 फरवरी तक करना होगा आवेदन
मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल और फाजिल की परीक्षा साल 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मदरसा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं को 18 फरवरी तक करना होगा. इसके साथ ही इन परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क, चालान के माध्यम से 17 फरवरी 2021 तक राजकोष में जमा किए जा सकेंगे. निर्धारित अवधि के दौरान आवेदन केवल ऑनलाइन (online) ही स्वीकार किए जाएंगे.
आवेदन फॉर्म भरने का ये विस्तार आखिरी
उत्तर प्रदेश शिक्षा मदरसा परिषद द्वारा संचालित 2021 की परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की तारीख पहले 11 जनवरी से 31 जनवरी तय की गई थी. कम आवेदन के चलते आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date) को 10 फरवरी तक बढ़ाया गया, लेकिन आवेदन की रफ्तार में कोई खास इजाफा नहीं हुआ. अंतिम तारीख तक प्रदेश भर से मात्र एक लाख 52 हजार आवेदन हो सके. इसके बाद अब 18 फरवरी तक आवेदन की तारीख को बढ़ाया गया. आवेदन फॉर्म भरने का ये विस्तार आखिरी होगा इसके बाद कोई तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी. इस बारे में विस्तृत जानकारी उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, जवाहर भवन के कायार्लय से प्राप्त की जा सकती है.
कम्प्यूटर के जानकारों के लिए अच्छी खबर, यूपी की तहसीलों में 1000 कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की भर्ती
UPPSC Recruitment 2021: एसीएफ/आरएफओ भर्ती परीक्षा के लिए Online आवेदन शुरू, इस बार नहीं है SDM का पद
WATCH LIVE TV