यूपी पंचायत चुनाव: Amethi Panchayat Aarakshan list ग्राम प्रधान और जिला पंचायत की आरक्षण लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand869482

यूपी पंचायत चुनाव: Amethi Panchayat Aarakshan list ग्राम प्रधान और जिला पंचायत की आरक्षण लिस्ट

उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नया आरक्षण नीति के हिसाब से अमेठी (Amethi) की सूची जारी हो गई है. अमेठी जिला प्रशासन ने 2015 को बेस ईयर मानते हुए शनिवार को पंचायत चुनाव की सूची चस्पा कर दी.

यूपी पंचायत चुनाव: Amethi Panchayat Aarakshan list ग्राम प्रधान और जिला पंचायत की आरक्षण लिस्ट

UP Panchayat Chunav 2021: उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नया आरक्षण नीति के हिसाब से अमेठी (Amethi) की सूची जारी हो गई है. अमेठी जिला प्रशासन ने 2015 को बेस ईयर मानते हुए शनिवार को पंचायत चुनाव की सूची चस्पा कर दी. सूची को लेकर अब आपत्तियों को 23 मार्च तक निस्तारित किया जाएगा. इसके बाद अंतिम प्रकाशन 25 मार्च की देर शाम तक जारी कर दिया जाएगा.

कहीं मायूसी तो कहीं खुशी
 2015 के आरक्षण के मुताबिक अमेठी जिले में आरक्षण की अनंतिम प्रकाशन सूची सार्वजनिक होने के बाद जिले में करीब 50 से 60 सीटों पर बदलाव किया गया है. सूची में बदलाव के बाद कहीं ना कहीं जो कैंडिडेट पहले से चुनाव की तैयारियों में लग गए थे, उनको नई सूची आने के बाद झटका लगा है. वहीं, नए प्रत्याशियों के चेहरे पर खुशी झलकने लगी है.  

देखें Amethi Panchayat Aarakshan list 2021 

fallback

 

 

fallback

WATCH LIVE TV

 

Trending news