VIDEO: CAA Protest में बुलेट प्रूफ जैकेट को चीरते हुए निकली गोली, पर्स से बची सिपाही की जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand614278

VIDEO: CAA Protest में बुलेट प्रूफ जैकेट को चीरते हुए निकली गोली, पर्स से बची सिपाही की जान

घटना की जानकारी देते हुए सिपाही ने अपना पर्स भी दिखाया. जिसमें गोली फंसी हुई थी. 

विजेंदर कुमार ने इस घटना को अपना पुनर्जन्म बताया है.

फिरोजाबाद: कहते हैं 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' ये कहावत फिरोजाबाद (Firozabad) में CAA (Citizenship Amendment Act) के विरोध में हुई हिंसा के दौरान ड्यूटी कर रहे सिपाही विजेंदर कुमार के लिए बिलकुल सही बैठती है.

शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान एसएसपी सचिन पटेल के साथ चल रहे सिपाही विजेंदर कुमार को एक गोली लगी. जो उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट को चीरते हुए उनकी जैकेट में छेद कर गई. लेकिन, किस्मत कहें या फिर चमत्कार कि सीने के पास जैकेट की जेब में रखे पर्स ने उनकी जान बचा ली.

यहां देखें वीडियो...

सिपाही ने बताया कि पर्स में कुछ ATM कार्ड और भगवान की फोटो रखी थी. जिसकी वजह से गोली पर्स में ही फंस गई. घटना की जानकारी देते हुए सिपाही ने अपना पर्स भी दिखाया. जिसमें गोली फंसी हुई थी. विजेंदर कुमार ने इस घटना को अपना पुनर्जन्म बताया है.

गौरतलब है कि CAA के विरोध में फिरोजाबाद में हुई हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 4 की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई. फिरोजाबाद में अब तक 29 मामले दर्ज हुए हैं. इसमें 27 से ज्यादा नामजद हैं, वहीं 2500 अज्ञात शामिल हैं. 

Trending news