यूपी पुलिस इन दिनों काफी चर्चा में है. उसकी वजह है यूपी पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेटर किए जा रहे पोस्ट. आप भी देखें पोस्ट और वीडियो...
Trending Photos
नई दिल्ली: क्या आपने कभी उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) का ट्विटर अकाउंट देखा है? नहीं देखा है, तो समझिये कुछ तो मिस कर गए हैं. जी हां! यूपी पुलिस ने ऐसे ट्वीट किए हैं, जिन्हें देखकर पूरा सोशल मीडिया लोट-पोट हो रहा है. फिल्मी दुनिया से लेकर मीम्स तक कुछ ऐसा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे, वाह! क्या Creativity है.
ड्रैगन फ्रूट्स और कीवी के बीच गुम हुआ शहतूत, औषधीय गुणों को जानकर निकल जाएंगे खोजने
दरअसल, उत्तर प्रदेश में रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. जो 21 जनवरी से शुरू हो चुका है. यह अभियान 1 महीने तक चलेगा. इस अभियान को मजबूती देने के उत्तर प्रदेश पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही है. इस अभियान में लोगों को जागरूक करने के लिए यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग भी कर रही है. आइए देखते हैं पांच ऐसे ही ट्वीट...
UP Panchayat Chunav 2021: वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, इस आसान तरीके से घर बैठे चेक करें
1. जब वी हेल मेट
यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर 2 फरवरी को एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को बॉलीवुड फिल्म जब वी मेट की तर्ज पर बनाया गया है. दरअसल, इस ट्वीट के जरिए पुलिस लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर रही है. 'जब वी हेल मेट' वाले इस पोस्ट पर कैफ्शन दिया गया है 'देन वी आर सेफ'.
ㅤㅤㅤㅤㅤ देन वी आर सेफ़ pic.twitter.com/FbFr0jbVcp
— UP POLICE (@Uppolice) February 2, 2021
2. जब हेलमेट लगाया तो डरना क्या
एक दूसरे ट्वीट में पुलिस ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला के तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर फिल्म मुगल-ए-आज़म के मशहूर गीत जब प्यार किया तो डरना क्या के गाने से ली गई है. इसमें पुलिस ने मधुबाला के सिर पर हेलमेट भी लगाया हुआ है और फोटो में लिखा है 'जब हेलमेट लगाया तो डरना क्या'. वहीं कैफ्शन देते हुए लिखा है 'पेपर और डी.एल. के साथ'.
ㅤㅤㅤㅤㅤ पेपर और डी.एल. के साथ
#TrafficAlert #TrafficCopSeDarnaKya pic.twitter.com/u8KxIp6AZg
— UP POLICE (@Uppolice) January 31, 2021
3. यूपी पुलिस के भी फेवरेट हुए बर्नी सैंडर्स
अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स (Bernie Sanders) के मीम्स इन दिनों सोशल मीडिया के फेवरेट बन गए हैं. अब यूपी पुलिस ने भी बर्नी सैंडर्स को लेकर एक ट्वीट किया है, जो महिलाओं को उनके खिलाफ हो रहे अपराधों के खिलाफ अवाज उठाने से संबंधित है. इस पोस्ट पर यूपी पुलिस ने लिखा है,"STOP BEING CASUAL , RAISE YOUR VOICE, Report #CrimeAgainstWomen at 112/ 1090"
STOP BEING CASUAL
RAISE YOUR VOICE
Report #CrimeAgainstWomen at 112/ 1090 pic.twitter.com/T1HcZM1CNW
— UP POLICE (@Uppolice) January 29, 2021
4. सीट बेल्ट का समझाया महत्व
वहीं रोड सेफ्टी को लेकर यूपी पुलिस ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाने का महत्व बताया है.
ㅤㅤㅤㅤㅤ Forever Yours pic.twitter.com/5wUefEU9tQ
— UP POLICE (@Uppolice) January 29, 2021
5. जय और वीरु की दोस्ती क्यों टूटी ?
एक्सीडेंट्स को रोकने के चल रहे सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए यूपी पुलिस एक और ट्वीट किया और लोगों को बताया कि आखिर शोले फिल्म में जय और वीरु की दोस्ती क्यों टूटी? जानने के लिए आप भी देखें ये वीडियो..
ㅤㅤजय और वीरु की दोस्ती क्यों टूटी ?
#UPPKeSholay pic.twitter.com/vxxtysLdai
— UP POLICE (@Uppolice) January 27, 2021
Viral Video: डॉगी ने सिर पर ग्लास रख किया Walk, बैलेंस देख आप भी रह जाएंगे हैरान
WATCH LIVE TV