Loksabha Chunav 2024 : शुक्रिया मोदी भाईजान के बाद मोदी मित्र अभियान, मुस्लिम वोटबैंक पर पैठ बना रही BJP
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2067508

Loksabha Chunav 2024 : शुक्रिया मोदी भाईजान के बाद मोदी मित्र अभियान, मुस्लिम वोटबैंक पर पैठ बना रही BJP

Loksabha chunav 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी हर वर्ग के वोटबैंक में सेंध लगाने की तैयारी में है. इनमें सबसे प्रमुख है मुस्लिम मतादाता. इस वर्ग को आकर्षित करने के लिए भाजपा दो बड़े अभियान पर फोकस कर रही है.

Loksabha Chunav 2024 : शुक्रिया मोदी भाईजान के बाद मोदी मित्र अभियान, मुस्लिम वोटबैंक पर पैठ बना रही BJP

UP Politics : बीजेपी और मुस्लिम वोटबैंक के बीच दूरी मानी जाती है. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने मुस्लिम वोटबैंक को आकर्षित करने के लिए आक्रामक रणनीति तैयार की है. 15 जनवरी से जहां पार्टी शुक्रिया मोदी भाई जान कार्यक्रम चलाई रही है. इनमें हजारों की संख्या में मुस्लिम लाभार्थी महिलाएं मौजूद रहेंगी. 

इसी तरह एक अन्य अभियान को मोदी मित्र नाम दिया गया है. इसकी शुरुआत देवबंद में 150 मुस्लिम बुद्धजीवियों से की गई है. लोकसभा चुनाव को देखते मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिहाज से बीजेपी ने यह कदम उठाया है. उल्लेखनीय है कि देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में मुस्लिम मतदाताओं का अनुपात लगभग 19 प्रतिशत है.

क्या है मोदी मित्र अभियान की खास बातें
भारतीय जनता पार्टी ने अपने मोदी मित्र अभियान की शुरुआत सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले प्रदेश उत्तर प्रदेश से है. यहां लोकसभा की 80 सीटें हैं. मोदी मित्र अभियान का जिम्मा भाजपा के ही अल्पसंख्यक मोर्चा के सिर पर है. इस अभियान का मकसद ज्यादा से ज्यादा मुसलमानों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ना है. पार्टी ने इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के देवबंद से की है. देवबंद को इसलिए चुना गया क्योंकि इस्लामिक शिक्षा के लिहाज से वह बड़ा केंद्र है। पार्टी को भी पता है कि अगर देवबंद से इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा मुसलमानों तक पहुंचाया जाए तो फायदा पार्टी को ही होगा. मोदी मित्र को इसी साल 29 अप्रैल को लॉन्च किया गया था.

इन सीटों पर फोकस
दरअसल, बीजेपी यह भी संदेश देना चाहती है कि मुस्लिमों का एक पढ़ा-लिखा तबका पार्टी के साथ है. भाजपा असल में मोदी मित्र अभियान की मदद से उन लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रही है जो पार्टी से भी नहीं जुड़े हैं और न ही किसी और दल से उनका जुड़ाव है.

बीजेपी ने मोदी मित्र की मदद से देश की मुस्लिम बाहुल्य 65 लोकसभा सीटों को चुना है. इनमें पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 13 सीटें- बिजनौर, अमरोहा, कैराना, नगिना, संभल, मुजफ्फरनगर, रामपुर जैसी सीटें शामिल हैं। पश्चिम बंगाल से 13, जम्मू-कश्मीर से 5, बिहार से 4, केरल-असम से हर 6 सीटें और मध्य प्रदेश से 3, हरियाणा और तेलंगाना से 2-2 सीटों को चुना है. 

यह भी पढ़ें: वो जज जिसने रामलला विराजमान को बनाया पैरोकार, विवादित ढांचे के केस में बना टर्निंग प्वाइंट

इन पर रहेगी नजर
भारतीय जनता पार्टी ने 3.25 लाख मोदी मित्र बनाने का लक्ष्य रखा है. यह उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले करना है. भाजपा ने हर लोकसभा में लगभग 5 हजार मोदी मित्र बनाने का जिम्मा एक प्रभारी और 30 सह प्रभारियों को दिया है. हर लोकसभा में 750 मोदी मित्र प्रमाणपत्र दिए जाएंगे. अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने आगे बताया कि हमने वकील, अकाउंटेंट, मीडियाकर्मी, प्रोफेसर, डॉक्टर और अन्य प्रोफेशनल भी शामिल हैं. ये ऐसे लोग हैं जो बीजेपी का हिस्सा नहीं बनना चाहते लेकिन पीएम मोदी के काम की सराहना करते हैं.

Trending news