'ज्ञानवापी मस्जिद है इसीलिए...', सीएम योगी के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य भड़के
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1803693

'ज्ञानवापी मस्जिद है इसीलिए...', सीएम योगी के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य भड़के

Gyanvapi issue: ज्ञानवापी को लेकर कोर्ट के बाहर सियासी अखाड़े में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी को मस्जिद कहे जाने पर एतराज जताया तो सपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भड़क गए. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

'ज्ञानवापी मस्जिद है इसीलिए...', सीएम योगी के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य भड़के

वाराणसी: ज्ञानवापी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ''ज्ञानवापी को मस्जिद कहना जायज नहीं है.'' इस पर अब प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ''ज्ञानवापी मस्जिद है इसीलिए प्रकरण कोर्ट में गया है अगर मंदिर होता तो विवाद कोर्ट में जाता ही नहीं.जब तक उच्च न्यायालय का निर्णय ना आ जाए तब तक वो मस्जिद है.मुख्यमंत्री जी को निर्णय आने से पहले इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए.'' उन्होंने बीएसपी प्रमुख मायावती पर भी निशाना साधा. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ''अगर हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म एक ही हैं तो बौद्ध मठ को तोड़कर मंदिर क्यूँ बनाया गया. मायावती ने मेरे ख़िलाफ़ बेमौसम बोला है. जब रामनाथ कोविंद को मंदिर में प्रवेश नहीं मिला तब बोलना चाहिये था. मस्जिद में मंदिर खोजने वालों को सावधान कर रहा हूँ नई परंपरा ना शुरू करें.''

हिंदू पक्ष समर्थन में उतरा
हिंदू पक्ष की वकील सीता साहू ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सभी सबूत मंदिर के पक्ष में हैं. मुस्लिम पक्ष  को भी यह मानना चाहिए. महंत राजूदास ने इस मुद्दे पर कहा कि ''सीएम को साधुवाद है. त्रिशुल और पुष्प कमल का मिलना यह साबित करता है कि वहां मंदिर था. हम लोग शुरू से कह रहे हैं कि मुस्लिम इसे  हिंदुओं को सौंप देना चाहिए.'' 

यह भी पढ़ें: CM Yogi on Gyanvapi: ज्ञानवापी को मस्जिद कहना सही नहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

हिंदू पक्ष के पैरोकार सोहनलाल आर्य ने कहा कि ''पूज्य महाराज ने यह जो प्रस्ताव दिया है, इस पर मुस्लिम समाज को संज्ञान लेना चाहिए. सीएम का यह बयान गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने वाला है. मुस्लिम समाज इस बयान पर चिंतन कर मंदिर हिंदुओं को सौंपने के लिए आगे आए.''

ज्ञानवापी में मूर्तियां और दीवारें चिल्ला-चिल्ला कर क्या कह रही हैं, सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान

Trending news