Bank Holidays in October 2023: अक्टूबर महीने में 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. अगर आप अगले महीने बैंक का जरूरी काम कराने जा रहे हैं, तो उससे पहले अक्टूबर में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों के बारे में जरूर पता कर लें.
Trending Photos
Bank Holidays in October 2023: सितंबर का महीना खत्म होने की ओर है. इसके बाद अक्टूबर की शुरुआत हो जाएगी. अगले महीने यानी अक्टूबर 2023 में कई त्योहार पड़ रहे हैं. ऐसे में बैकों की बंपर छुट्टियां होने वाली हैं. बैंक हॉलीडे के चलते कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े काम पर असर पड़ सकता है. अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो जल्द से जल्द निपटा लें ताकि बाद में पछताना ना पड़े. इससे पहले छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays in October 2023) एक बार जरूर देख लें.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के मुताबिक, सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बैंक बंद रहेंगे और विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय अवकाश होंगे. क्षेत्रीय अवकाश राज्य सरकार द्वारा तय किए जाते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अगले महीने में कुल 16 दिन अवकाश रहेगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. दरअसल, अक्टूबर माह में 5 रविवार पड़ रहे हैं. इसके साथ ही दूसरे व चौथे शनिवार की बैंक में छुट्टी होती है यानी ये 7 छुट्टी तो पूरे देश में तय हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगले महीने बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं..
अक्टूबर 2023 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
2 अक्टूबर 2023, सोमवार, महात्मा गांधी जयंती
14 अक्टूबर 2023, शनिवार, महालया
18 अक्टूबर 2023, बुधवार, कटि बिहु
21 अक्टूबर 2023, शनिवार, दुर्गा पूजा (महा सप्तमी)
23 अक्टूबर 2023, सोमवार, दशहरा (महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा/विजय दशमी
24 अक्टूबर 2023, मंगलवार, दशहरा/दशहरा (विजयादशमी)/दुर्गा पूजा
25 अक्टूबर 2023, बुधवार, दुर्गा पूजा (दसईं)
26 अक्टूबर 2023, गुरुवार, दुर्गा पूजा (दसईं)/परिग्रहण दिवस
27 अक्टूबर 2023, शुक्रवार, दुर्गा पूजा (दसईं)
28 अक्टूबर 2023, शनिवार, लक्ष्मी पूजा
31 अक्टूबर 2023, मंगलवार, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन
ऑनलाइन निपटा सकते हैं काम
बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहक कई तरह के कामकाज डिजिटली निपटा सकते हैं. यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है. ऐसे में अगर आपका कोई काम जो डिजटली हो सकता है, उसमें छुट्टियों का कोई असर नहीं होगा. आप आराम से अपना काम निपटा सकते हैं.
मोटापे से परेशान लोग पीना शुरू कर दें ये चाय, 7 दिन में दिखने लगेगा कमाल!
बेडरूम में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें, पति-पत्नी के बीच लड़ाई का बनते हैं कारण