काम की खबर: यूपी में छठ पूजा को लेकर जान लें योगी सरकार की गाइडलाइन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand788047

काम की खबर: यूपी में छठ पूजा को लेकर जान लें योगी सरकार की गाइडलाइन

आदेश में कहा गया है कि ज्यादातर महिलाओं को प्रेरित किया जाए कि वे छठ पूजा घर पर ही रह कर मनाएं. गाइडलाइन का उद्देश्य महापर्व की आस्था के दौरान कोविड मैनेजमेंट करना है.

काम की खबर: यूपी में छठ पूजा को लेकर जान लें योगी सरकार की गाइडलाइन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के छठ पूजा के संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी करने के बाद गृह विभाग ने भी जिलों को निर्देश जारी किए हैं. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ज्यादातर महिलाओं को प्रेरित किया जाए कि वे छठ पूजा घर पर ही रह कर मनाएं. गाइडलाइन का उद्देश्य महापर्व की आस्था के दौरान कोविड मैनेजमेंट करना है. आप भी जान लीजिए कि छठ के लिए सरकार की ओर से क्या दिशानिर्देश दिए गए हैं - 

छठ पूजा के अवसर पर महिलाओं को प्रेरित किया जाए कि वह इस पर्व  को यथासंभव घर पर या घर के पास मनाएं 
छठ पूजा स्थल पर 2 गज की दूरी और मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा.
पूजा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात होंगे. 
महिलाओं के लिए चेंज रूम की समुचित व्यवस्था की जाए
पूजा स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था में चिकित्सकों की टीम बनाई जाए
घाटों में पानी के बहाव की समुचित व्यवस्था की जाए 
लोग गहरे पानी में न जाएं इस हेतु घाट के अंदर बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था की जाए 
पूजा स्थलों की निगरानी हेतु सी टीवी कैमरा की व्यवस्था की जाए 
तालाबों के किनारे साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए.
नदी-तालाब के किनारे पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाए.
पूजा कार्यक्रम के आयोजकों संग मिलकर प्रशासन जरूरी इंतजाम करे.
नदी-तालाबों के किनारे शौचालय आदि की व्यवस्था की जाए.

WATCH LIVETV

Trending news