Gorakhpur: 1500 गरीब बेटियों का सीएम योगी ने किया कन्यादान, गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1748713

Gorakhpur: 1500 गरीब बेटियों का सीएम योगी ने किया कन्यादान, गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह (Mukhyamantri Samuhik Vivaah Yojana) कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इसमें 1500 गरीब बेटियों की शादी कराई गई. 

Wedding (File Photo)

विनय सिंह/गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज यानी गुरुवार को 1500 जोड़े शादी के बंधन में बंधे. गुरुवार को चंपा देवी पार्क में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें डेढ़ हजार गरीब बेटियों की शादी कराई गई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे और नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन और समजा कल्याण विभाग की ओर से पूरी तैयारियां की गई थी. 

1500 जोड़ों का हुआ विवाह
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत करीब 1500 जोड़े साथ रहने का वादा किया. इस कार्यक्रम करीब 68 मुस्लिम जोड़ों की भी शादी कराई गई. सरकार की ओर से हर एक जोड़े की शादी पर 51 हजार रुपये खर्च किए गए. इसमें 35 हजार रुपये नव विवाहित लड़की के खाते में ट्रांसफर किए गए. दस हजार रुपये गिफ्ट और शादी के सामानों पर खर्च किया गया. इसके अलावा 6 हजार रुपये विवाह आयोजन पर खर्च हुआ.

यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video

नव विवाहित जोड़ों को दिए ये सामान

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ जिले के स्थानीय नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में नव विवाहित जोड़ो को उपहार भी दिया. इसमें वर-वधू के लिए कपड़े भी दिए. साथ ही वधू को आभूषण भी दिए गए. इसके अलावा गृहस्थी का सामान दिया गया. इसमें कुकर, थाली, गिलास, चम्मच, बक्सा और अन्य सामान शामिल था. साल 2017-18 में गोरखपुर में बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत शादियां कराई गई थी. बताया जाता है तब करीब 4490 जोड़े शादी के संबंन में बंधे थे. वहीं, पिछले वर्ष 1505 बेटियों की शादी कराई गई थी.

यूपी पुलिस के दो जवानों ने नाले में गिरे बच्चे को जान पर खेलकर बचाया, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, देखें Video

 

Trending news