36th National Games 2022: 36वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न खेलों की टीमें भाग लेंगी. इन खेलों की तैयारियो के संबंध में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ की शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एक बैठक हुई.
Trending Photos
36th National Games 2022/मयूर शुक्ला: गुजरात में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 तक होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न खेलों की टीमें भाग लेंगी. इन खेलों की तैयारियो के संबंध में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ की शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एक बैठक हुई. राष्ट्रीय खेलों के दौरान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के सुचारू प्रतिभाग एवं प्रतियोगिता स्थल पर अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह यादव (सांसद) को उत्तर प्रदेश का मुख्य दलनायक (चीफ डि मिशन) नियुक्त किया गया है.
अब तक 23 खेलों में 327 खिलाड़ियों की हुई एंट्री
बैठक के बाद इस विषय पर जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय और श्याम सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के लिए अब तक उत्तर प्रदेश की चयनित टीमों में 23 खेलों में 327 खिलाड़ियों और 91 ऑफिशियल की इंट्री हो चुकी हैं. इसके अलावा कुछ अन्य खेलों में टीमों के चयन के लिए ट्रायल चल रहे हैं, जिनकी लिस्ट जल्द मिल जाएगी.
टीमों की इंट्री भेजने की लास्ट डेट है 10 सितंबर
राष्ट्रीय खेलों में टीमों की इंट्री भेजने के लिए अंतिम तिथि 10 सितंबर 2022 है. इसके बाद चयनित टीमों के लिए उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के सहयोग से प्रशिक्षण शिविरों का संचालन किया जाएगा. मुख्य दलनायक श्याम सिंह यादव ने राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश के अब तक के बेहतरीन प्रदर्शन का भरोसा जताया . हम जल्द ही कुछ उप दल नायकों की नियुक्ति करेंगे.
20 से 24 सितंबर तक होंगी टेबल टेनिस की स्पर्धाएं
हालांकि राष्ट्रीय खेलों के लिए टेबल टेनिस की स्पर्धाएं 20 से 24 सितंबर तक होगी. क्योंकि अक्टूबर के पहले सप्ताह में होने वाली विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारत की टेबल टेनिस टीम भाग लेगी. इसके लिए इन खेलों के लिए उत्तर प्रदेश से सबसे पहले रवाना होने वाली टीम टेबल टेनिस की होगी.