यूपी चुनाव में टोटकों व अंधविश्वास की एंट्री: इलेक्शन जिताने बाराबंकी का एक परिवार कर रहा अखिलेश-मुलायम के फोटो की पूजा
Advertisement

यूपी चुनाव में टोटकों व अंधविश्वास की एंट्री: इलेक्शन जिताने बाराबंकी का एक परिवार कर रहा अखिलेश-मुलायम के फोटो की पूजा

समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने अपने घर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव और मुलायम सिंह की फोटो भगवान के बराबर रख कर उसकी पूजा पाठ शुरू कर दी.

यूपी चुनाव में टोटकों व अंधविश्वास की एंट्री: इलेक्शन जिताने बाराबंकी का एक परिवार कर रहा अखिलेश-मुलायम के फोटो की पूजा

नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: यूपी विधानसभा चुनाव (UP election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दल इस बार अपनी-अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. जबकि दूसरी तरफ पार्टियों के समर्थकों ने अपने अलग-अलग अंदाज में पार्टी को जिताने के लिए तमाम तरह के जतन और पूजा पाठ करना शुरू कर दिया है. कुछ ने तो अंधविश्वासों पर भी भरोसा करना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला बाराबंकी जिले से सामने आया है, जहां पर समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने अपने घर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव और मुलायम सिंह की फोटो भगवान के बराबर रख कर उसकी पूजा पाठ शुरू कर दी.

पूरा मामला बाराबंकी के कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव काकरिया का है. जहां पर एक परिवार सपा मुखिया अखिलेश यादव को भगवान विष्णु का अवतार बता रहा है. इन लोगों ने चुनाव जिताने के टोटके के रूप में अखिलेश यादव की फोटो की पूजा पाठ अपने घर में की शुरू कर दी. महिलाएं भी इस पूजा पाठ में शामिल हैं.

उनका मानना है कि अखिलेश यादव की सरकार बनना इस बार चुनाव में तय है. जब तक इनकी सरकार नहीं बनेगी, तब तक इस घर में अखिलेश यादव और मुलायम सिंह की पूजा होती रहेगी. उनका कहना है कि इस बार उत्तर प्रदेश में भगवान विष्णु के अवतार अखिलेश यादव की सरकार बनेगी, तभी प्रदेश का कल्याण होगा. घर की महिलाओं का कहना है कि जब तक उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार नहीं बन जाती, तब तक वह अनाज का एक दाना मुंह में नहीं रखेंगे. केवल फलाहारी से काम चलाएंगे और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद अनाज खाएंगे, लेकिन अखिलेश यादव और मुलायम सिंह की पूजा-पाठ आगे भी निरंतर इसी तरह से जारी रहेगी.

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news