आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 18 दिसंबर के बड़े समाचार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1490301

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 18 दिसंबर के बड़े समाचार

सीएम योगी आज  राजकीय माध्यमिक विद्यालय हेतु उत्तर प्रदेश लोक सेवा  आयोग  से चयनित 1395 प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन पदस्थापना एवं नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे. मुजफ्फरनगर में आज SP-RLD का भाईचारा सम्मेलन है. उत्तराखंड कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा आज है जिसकी निगरानी करेंगी एसटीएफ.

 

 

 

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 18 दिसंबर के बड़े समाचार

उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 18 दिसंबर 2022: सीएम योगी आज  राजकीय माध्यमिक विद्यालय हेतु उत्तर प्रदेश लोक सेवा  आयोग  से चयनित 1395 प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन पदस्थापना एवं नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे. मुजफ्फरनगर में आज SP-RLD का भाईचारा सम्मेलन है. इसके अलावा मऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की महिला हक अधिकार महारैली है.  उत्तराखंड कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा आज है जिसकी निगरानी करेंगी एसटीएफ. सीएम पुष्कर सिंह धामी आज 11:30 बजे विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप का फाइनल मुक़ाबला, भारतीय समय मुताबिक़ रात 8.30 बजे शुरू होगा मुक़ाबला. अल्पसंख्यक कल्याण दिवस आज, प्रदेश के सभी मदरसों में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जाएगी समेत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी खबरें मिलेंगी.​

लखनऊ-नवनियुक्त प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे सीएम
मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालय हेतु उत्तर प्रदेश लोक सेवा  आयोग  से चयनित 1395 प्रवक्ता/सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन पदस्थापना एव नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम.

मुजफ्फरनगर में SP-RLD का भाईचारा सम्मेलन
खतौली उपचुनाव जीत के बाद भाईचारा सम्मेलन है. इस सम्मेलन में जयंत चौधरी व चंद्रशेखर होंगे मौजूद. भाईचारा सम्मेलन को लेकर टेंट अन्य तैयारी शुरू.

मऊ- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की महिला हक अधिकार महारैली
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की महिला हक अधिकार महारैली कार्यक्रम हैं. इसमें पार्टी की महिलाओं सहित अन्य महिलाएं भी होंगी शामिल. ओमप्रकाश राजभर की मौजूदगी संपन्न हो रहा है यह कार्यक्रम. सुबह 10 बजे से शुरू होगी महारैली .

कानपुर देहात-बलवंत हत्या कांड में शामिल दो और पुलिस कर्मी हुए गिरफ्तार
बलवंत हत्या कांड में शामिल दो और पुलिस कर्मी हुए गिरफ्तार. पुलिस ने एसओजी के दो सिपाही सोनू यादव व दुर्वेश को भेजा जेल. विवेचना में प्रकाश में आए थे दो और नाम, दोनों को पुलिस ने भेजा जेल, SOG प्रभारी सहित अब तक 3 को भेजा जा चुका है जेल. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, बलवंत हत्या मामले में एसपी ने 11 पुलिस कर्मियों को किया था निलम्बित. 5 पुलिस कर्मी,ड्यूटी डॉक्टर समेत 7 के खिलाफ दर्ज किया गया था हत्या का मामला. कन्नौज एसपी कुंवर अनुपम सिंह कर रहे मामले की जांच. शिवली कोतवाली क्षेत्र के लालपुर सरैया गांव का मामला.

कानपुर देहात-बीजेपी सांसद ने मंत्री के सामने प्रशासन को सुनाई खरी-खोटी, बगैर पैसे लिए काम नहीं करते अफसर, पूरा अमला खराब
कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए बलवंत की मौत के बाद सांसद देवेंद्र सिंह भोले जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सांसद देवेंद्र सिंह भोले मृतक बलवंत के परिजनों के साथ खड़े होकर अधिकारियों की फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

देहरादून उत्तराखंड कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा की निगरानी करेंगी एसटीएफ
डीजीपी अशोक कुमार ने दिए निर्देश एसटीएफ की निगरानी में होगी परीक्षा. नकल करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई. पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए पुलिस ने कसी है कमर. एसटीएफ की मॉनिटरिंग में आज प्रदेश में होगी. परीक्षा सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक होगी प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा.

देहरादून-जिला प्रशासन ने मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की तैयारियां की तेज
डीएम ने अधिकारियों को सभी तैयारियां पूरी करने के दिए हैं निर्देश. 26 दिसंबर से शुरू होगा मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल जो 30 दिसंबर तक चलेगा. विंटर लाइन कार्निवाल 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ. कार्निवाल में डे एंड नाइट कार्यक्रम का होगा आयोजन. कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकगीत का कार्यक्रम है. बॉलीवुड के कलाकार भी कार्यक्रम में देंगे अपनी प्रस्तुति.

देहरादून- पुष्कर सिंह धामी के आज के प्रस्तावित कार्यक्रम
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज 11:30 बजे विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे . सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम हाथीबड़कला में कार्यक्रम का होगा आयोजन .

अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति की पहले दिन की बैठक समाप्त
निर्माण समिति की बैठक के पहले चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र सहित ट्रस्टियों ने किया था निरीक्षण. ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने जारी की तस्वीर. चंपतराय ने दी जानकारी. श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण कार्य को बारीकी से देखा और समझा गया. परकोटा , लोअर प्लिन्थ, फ़र्श पर लगने वाला मकराना मार्बल , तीर्थ यात्री सेवा केन्द्र आदि पर हुई विस्तृत चर्चा.

कानपुर-गज़वा ए हिंद एजेंडे के तहत बनाई गई पाकिस्तानी वेब सीरीज सेवक बैन होने का स्वागत
पाकिस्तान द्वारा भारत को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर बदनाम करने के लिए राजनैतिक हालातों को तोड़ मरोड़ कर बनाई गई सेवक वेब सीरीज को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है, जिसका देश के सूफियों के सबसे बड़े संगठन सूफी खानकाह एसोसिएशन द्वारा स्वागत किया गया है. सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी एडवोकेट ने कहा कि गज़वा ए हिंद एजेंडे के तहत बनाई गई पाकिस्तानी वेब सीरीज सेवक बैन होने का सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन स्वागत करता है.

लखनऊ-अल्पसंख्यक कल्याण दिवस कल, प्रदेश के सभी मदरसों में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जाएगी
प्रदेश के सभी मदरसों में 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जाएगी. अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी की ओर से अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक जे. सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वह विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों को विज्ञान के चमत्कार से परिचित कराया जाए.

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप का फाइनल मुक़ाबला, भारतीय समय मुताबिक़ रात 8.30 बजे शुरू होगा मुक़ाबला
फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप का फाइनल मुक़ाबला आज है. भारतीय समय मुताबिक़ रात 8.30 बजे शुरू होगा मुक़ाबला. वर्ल्ड चैंपियन फ़्रांस लगातार दूसरी बार ख़िताब जीतने उतरेगा. सामने होगी लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना टीम.मेसी जिनके करियर का ये आख़िरी वर्ल्ड कप मैच होगा और उन पर सबकी निगाहें होगी.. फ़्रांस और अर्जेंटीना दोनों ही इससे पहले 2 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है.

Dhanu Sankranti: इस दिन सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन,धनु संक्रांति से शुरू हो जाएगा खरमास, जानें तिथि-महत्व और शुभ मुहूर्त

Solar Eclipse 2022: अगले 30 साल देश में लगेंगे इतने सूर्य ग्रहण, यहां जानें 2022 से 2051 तक दिखने वाले Surya Grahan की तारीख और समय

 

 

Trending news