UP Uttarakhand News Today: आज शनिवार है और तारीख 9 अप्रैल है. आज चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन है. आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद का मतदान है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
Trending Photos
UP Uttarakhand News Today: आज शनिवार है और तारीख 9 अप्रैल है. आज चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन है. आज उत्तर प्रदेश विधान परिषद का मतदान है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
महाअष्टमी आज
आज यानी 9 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन है. नवरात्रि के आठवें दिन को महाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. आज मां दुर्गा की आठवीं शक्ति माता महागौरी की उपासना की जा रही है. इनका रंग पूर्णतः गोरा होने के कारण ही इन्हें महागौरी या श्वेताम्बरधरा भी कहा जाता है. इनके रंग की उपमा शंख, चन्द्र देव और कन्द के फूल से की जाती है. मां शैलपुत्री की तरह इनका वाहन भी बैल है इसलिए इन्हें भी वृषारूढ़ा कहा जाता है.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद का 9 अप्रैल को मतदान
उत्तर प्रदेश विधान परिषद का 9 अप्रैल को मतदान है. सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा. मतगणना 12 अप्रैल को होगी.
सांसद स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा
केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का आज एक दिवसीय दौरा है. सुबह 8-10 पर लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा 11-20 पर मुख्यालय गौरीगंज पहुंचेगी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मतदान करेंगी. मतदान के बाद अमेठी के मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगी. उसके बाद सलोन विधानसभा में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और वहीं से वह लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगी.
देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज के कार्यक्रम
सीएम धामी सुबह 11:00 बजे पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन 2022 में प्रतिभाग करेंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री आवास लौटेंगे और शासकीय कार्य निबटाएंगे.
योगी सरकार का नया आदेश लागू
अब कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता-मौजा एवं स्कूल बैग की धनराशि DBT के माध्यम से हस्तान्तरित करने की व्यवस्था लागू की गई.
उत्तराखंड में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने तापमान में वृद्धि का अनुमान जताया है. 9 से 12 अप्रैल तक प्रदेश में प्रचंड गर्मी के आसार है. फसलों और सब्जियों को नुकसान की आशंका है. जंगलों में लगी चौतरफा आग से पारा बढ़ रहा है. चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ अल्मोड़ा, चम्पावत में सामान्य से बहोत ज्यादे तापमान का अनुमान है. अत्याधिक गर्मी की वजह से बर्फ पिघलने और हिमस्खलन का खतरा है.
WATCH LIVE TV