हरदोई: समय रहते कब्ज़ा न हटाने पर मकान-दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, 18 मुस्लिम समेत 33 परिवारों को नोटिस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1163307

हरदोई: समय रहते कब्ज़ा न हटाने पर मकान-दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, 18 मुस्लिम समेत 33 परिवारों को नोटिस

हरदोई जिले में तालाबों को संरक्षित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी है...... शहर के मोहल्ला वैटगंज में तालाब की जमीन गाटा संख्या 1016 में 13 लोगों ने पक्के मकान बना लिए हैं. तालाब की जमीन पर पक्का निर्माण .....

हरदोई: समय रहते कब्ज़ा न हटाने पर मकान-दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, 18 मुस्लिम समेत 33 परिवारों को नोटिस

आशीष द्विवेदी/हरदोई: यूपी के हरदोई में शहर के तालाब की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. नगरपालिका की ओर से 13 मुस्लिम परिवारों को अखबार में गजट के जरिए नोटिस प्रकाशित कराया गया है, वहीं 20 अन्य परिवारों को भी तालाब की जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया है. अतिक्रमणकारियों को नगर पालिका ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो पालिका निर्माण कार्य को गिराने की कार्रवाई करेगी. ऐसे में अतिक्रमण हटाने को लेकर जिलाधिकारी के कमेटी बनाने के बाद जल्द ही अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चलेगा.

योगी सरकार के एक महीने: अवैध ठिकानों पर चला बुलडोजर तो कई ऑफिसरों पर गिरी गाज, पढ़ें योगी 2.0 के 4 हफ्ते के 40 फैसले

अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की प्रक्रिया तेज
हरदोई जिले में तालाबों को संरक्षित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी है. शहर के मोहल्ला वैटगंज में तालाब की जमीन गाटा संख्या 1016 में 13 लोगों ने पक्के मकान बना लिए हैं. तालाब की जमीन पर पक्का निर्माण करने वाले 13 अतिक्रमणकारी मुस्लिम परिवारों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया है.

पालिका प्रशासन ने दी चेतावनी
पालिका प्रशासन ने एक अखबार में नोटिस को प्रकाशित कराया, जिसके माध्यम से सभी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं. पालिका प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगरपालिका इस अतिक्रमण को ध्वस्त कर देगी.

वहीं शहर के रेलवेगंज में बाबा का तालाब गाटा संख्या 55 में भी लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर तालाब की भूमि पर अपने पक्के मकान बना लिए हैं. नगर पालिका ने सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर उन्हें खुद तालाब की जमीन खाली करने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं.

नगरपालिका के मुताबिक तालाब की जमीन पर सगीर,अनवरी,अफसर अली,रामकुमार तिवारी ,नागेंद्र,योगेंद्र ,धर्मेंद्र कुमार सक्सेना,पुतल्ले कश्यप, शिवशंकर,जुगल किशोर, सरफराज,फकीरे,हातिम, रामगोपाल,किरन,सुशील,मुन्ना कश्यप,जूली, गोपाल और राधेश्याम ने तालाब की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर अपने पक्के मकान बना लिए हैं. इन सभी को अतिक्रमण हटाकर जगह खाली करने के निर्देश दिए गए हैं,अगर समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगरपालिका इन सभी पर कार्यवाही कर अतिक्रमण को हटायेगी.

इस बारे में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल ने बताया कि वैटगंज मोहल्ले में 13 परिवारों को नोटिस दिया गया है,साथ ही बाबा के तालाब की जमीन पर 20 लोगों को नोटिस दिया गया है,कि यह सभी खुद अपना अतिक्रमण हटा लें,नहीं तो तय समय सीमा के बाद अतिक्रमण न हटाने पर पालिका इस पर कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाएगी.

सुप्रीम कोर्ट के तालाबों को संरक्षित करने के आदेश के क्रम में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कमेटी गठित करने के बाद जल्द तालाबों पर फैले अतिक्रमण को हटवाया जाएगा और तालाबों को संरक्षित किया जाएगा. मुस्लिमों को टारगेट नहीं किया जा रहा है जो भी अवैध निर्माण कार्य किया गया है उसको हटाने की कार्रवाई की जा रही है, इनमें तमाम हिंदू परिवार भी शामिल हैं जिन्होंने अतिक्रमण किया है. इन सभी को नोटिस दिया गया है,जल्द ही अतिक्रमण को हटाया जाएगा. मुस्लिमों को टारगेट करने का आरोप गलत है.

AMU कैंपस के बाहर भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात, हिंदूवादी संगठन के ऐलान के बाद कई पदाधिकारी नजरबंद

यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 24 अप्रैल के बड़े समाचार

WATCH LIVE TV

Trending news