3 साल का इंतजार खत्म, कल से लखनऊ से आनंद विहार के बीच दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन
Advertisement

3 साल का इंतजार खत्म, कल से लखनऊ से आनंद विहार के बीच दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन

दिल्ली से लखनऊ की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को एक बड़ी राहत मिलने जा रही है. ट्रेन नंबर 12583 डबल डेकर ट्रेन 10 मई से सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.

3 साल का इंतजार खत्म, कल से लखनऊ से आनंद विहार के बीच दौड़ेगी डबल डेकर ट्रेन

लखनऊ: दिल्ली से लखनऊ की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को एक बड़ी राहत मिलने जा रही है. लखनऊ और आनंद विहार के बीच 3 साल के बाद कल (10 मई) से एक बार फिर डबल डेकर ट्रेन शुरू हो रही है. इस ट्रेन के शुरु होने के बाद गोमती एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों से यात्रियों का दबाव कम होगा, साथ ही लखनऊ से आनंद विहार तक का सफर करने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी. 

वीक में 4 दिन चलेगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 12583 डबल डेकर ट्रेन 10 मई से सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. लखनऊ जंक्शन से डबल डेकर ट्रेन सुबह 4:55 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन 8.23 बजे बरेली, 10 बजे मुरादाबाद, दोपहर 12.21 बजे गाजियाबाद होते हुए 12.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

वापसी में ट्रेन संख्या 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर  ट्रेन 10 मई से हर मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.05 बजे निकलेगी, जो रात 10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. 

रेलवे की टेंडर प्रथा खत्म, आज से शुरू हुई ऑनलाइन बोली

 

10 कोच की होगी डबल डेकर ट्रेन
इस ट्रेन में एसी चेयर कार की आठ कोच और जनरेटर सह लगेज यान के दो कोच मिलाकर कुल 10 कोच होंगे, जिसके लिए रिजर्वेशन की प्रकिया भी शरु हो गई है.

Watch live TV

Trending news