25 अक्टूबर को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बुलाई बैठक, इस अहम मुद्दे पर होनी है चर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1002072

25 अक्टूबर को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बुलाई बैठक, इस अहम मुद्दे पर होनी है चर्चा

इस बैठक में सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही, अयोध्या के तीनों अनि अखाड़ों को भी आमंत्रण भेजा गया है...

25 अक्टूबर को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बुलाई बैठक, इस अहम मुद्दे पर होनी है चर्चा

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर को अखाड़ा परिषद ने एक बैठक बुलाई है. यह बैठक श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में बुलाई गई है. इस मीटिंग में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. जूना अखाड़े के संरक्षक और अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि की अध्यक्षता में बैठक होगी.

पीएम नरेंद्र मोदी एम्स ऋषिकेश पहुंचे, थोड़ी देर में 35 ऑक्सीजन संयंत्रों का करेंगे उद्घाटन

13 अखाड़े और तीनों अनि अखाड़ों के प्रतिनिधि आमंत्रित
जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही, अयोध्या के तीनों अनि अखाड़ों को भी आमंत्रण भेजा गया है. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने वालों के नाम पर चर्चा होगी. दो-तिहाई बहुमत के आधार पर अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जाएगा.

Lakhimpur Kheri Incident: दूसरे पोस्टमार्टम में भी नहीं हुई गोली लगने की पुष्टि, परिवार ने की अंत्येष्टि

नरेंद्र गिरी के बाद खाली है पद
नियमों के मुताबिक, जिस अखाड़े से पदाधिकारी की मृत्यु होती है, उसी अखाड़े से जो नाम दिया जाता है, उसे कार्यकाल पूरा होने तक पद दिया जाता है. ऐसे में निरंजनी अखाड़े से दिए गए नाम के व्यक्ति को परिषद का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. बता दें, महंत नरेंद्र गिरी के ब्रह्मलीन होने के बाद खाली है अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का पद.

WATCH LIVE TV

Trending news