UP News: समाजवादी पार्टी के प्रांतीय सम्मेलन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने करने के बाद संबोधन करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मुकाबला सिर्फ सपा कर सकती है...
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कि लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रांतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया. इस दौरान सपा के पूर्व मुख्यमंत्री और सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने उद्घाटन करने के बाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में हम सब संघर्ष करेंगे. हमें समाज को बांटने वाली ताकतों से लड़ना है. पिछले चुनाव में लोहिया-अंबेडकर साथ आए थे, हमें त्याग करना पड़ा था हमने किया था. साल 2019 में डटकर मुकाबला किया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मुकाबला सिर्फ सपा कर सकती है.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, "समाजवादियों और बहुजनवादियों के साथ गठबंधन के नतीजे भले ही अपेक्षा के अनुरूप न रहे हों, लेकिन इससे यह जाहिर हुआ कि भाजपा को सिर्फ सपा ही हरा सकती है. 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादियों ने कोशिश की थी, ऐतिहासिक फैसला लिया था. देश के करोड़ों लोग सपना देख रहे थे कि बहुजन की ताकतें एक साथ एक मंच पर खड़ी हो जाएं."
2019 में समाजवादियों ने किया त्याग
अखिलेश यादव ने कहा, "कभी डॉ राम मनोहर लोहिया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सपना देखा था. साल 2019 में समाजवादियों ने त्याग करके, उस सपने को साकार करने का प्रयास किया था. समाजवादी लोग जो चाहते थे कि बड़ी जीत हासिल हो, लेकिन जिस तरह के लोग सत्ता में हैं, उन्होंने हर चीज का दुरुपयोग किया. जिससे हम कामयाब नहीं हो सके."
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘‘2019 के बाद दोबारा समाजवादियों ने मिलकर 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ा. जो दल उस समय बीजेपी को हटाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, उन सभी को साथ किया गया और एक गठबंधन तैयार किया गया. तब भी हम जीत नहीं पाए, लेकिन मैं यह कह सकता हूं, 2019 और 2022 के प्रयोग ने और जिस तरह से हमारे नेता और कार्यकर्ताओं ने काम किया, भले अपेक्षित सफलता न मिली हो, लेकिन समाजवादी लोग जान गए कि भाजपा का मुकाबला अगर कोई कर सकता है, उसे हरा सकता है तो वह समाजवादी पार्टी है."
नरेश उत्तम पटेल दोबारा निर्विरोध बने अध्यक्ष
आपको बता दें कि अधिवेशन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को एक बार फिर सपा का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए केवल एक ही आवेदन आया था, जिसके बाद निर्विरोध रूप से नरेश उत्तम पटेल को एक बार फिर सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया.
EPFO Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पेंशनधारियों को दी ये खुशखबरी