Akhilesh Yadav Meets Governor Anandi Ben Patel: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandiben Patel) से मुलाकात की है. राज्यपाल से मुलाकात में मुख्य चर्चा का विषय आजम खान (Azam Khan) थे.
Trending Photos
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल (Governor Anandi Ben Patel) से मिलने पहुंचे. इस दौरान सपा अध्यक्ष ने आजम खान के मामले में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. अखिलेश ने बताया कि सरकार आजम खान और उनके परिवार पर झूठे मुकदमे कर रही है. उनके साथ अन्याय न हो. इस दौरान उनके साथ सपा के कई विधायक भी मौजूद रहे.
अखिलेश ने राज्यपाल से किया निवेदन
अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि आजम खान को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं. सरकार बदले की नीयत से कार्रवाई कर रही है. सपा प्रमुख ने आगे कहा कि आजम खान और उनके परिवार पर झूठे मुकदमे हो रहे हैं ताकि उन्हें दोबारा जेल भेजा जा सके. वो अभी बीमार हैं. कोविड में भी उनका अच्छा इलाज नहीं हुआ. जेल में रहते हुए उनका अच्छा इलाज नहीं मिल सका. इसलिए हमारा निवेदन था कि राज्यपाल सरकार से कहें कि आजम खान जी के साथ अन्याय न करें.
महिलाओं के खिलाफ अपराध में नहीं मिलेगी अग्रिम जमानत, यूपी सरकार का कड़ा फैसला
बीते दिनों आजम खान को आया था हार्ट अटैक
इस दौरान सपा नेता पारस ने भी मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि राज्यपाल से मुलाकात में मुख्य चर्चा का विषय आजम खान था. गौरतलब है कि सपा नेता आजम खान को इसी महीने हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने सपा नेता के दिल की एंजियोप्लास्टी सर्जरी कर हार्ट में एक स्टेंट भी डाला गया है.