UP Chunav 2022: अतीक के बेटे ने कहा कि वालिद साहब मेरठ सिटी या दक्षिण सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. मैं अब्बा से कहूंगा कि वह दक्षिण सीट से लड़ें और चाचा शहर सीट से लड़ें. ओवैसी साहब से भी इस बारे में बात करनी है कि वह मेरठ से वालिद और चाचा को लड़ने का मौका दें.
Trending Photos
मेरठ: गुजरात की साबरमती जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद आगामी उत्तर प्रदेश असेंबली इलेक्शन में AIMIM के टिकट पर मेरठ से चुनाव लड़ सकते हैं. चर्चा है कि अतीक का भाई और पत्नी भी मेरठ जिले की विधानसभा सीटों से AIMIM के टिकट पर चुनावी लड़ेंगे. अतीक अहमद का परिवार बीते कई दिनों से मेरठ में डेरा जमाए हुए है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की 18 दिसंबर को मेरठ में हुई रैली में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मंच से जेल में बंद अपने शौहर का खत पढ़कर जनता को सुनाया था.
वहीं अतीक अहमद का बेटा अली अतीक मेरठ में मौजद है. एक न्यूज चैनल से बातचीत में अली ने अपने पिता के चुनाव लड़ने पर कहा कि अभी वालिद साहब से मेरी बात नहीं हुई है, लेकिन मीटिंग के लिए काफी दिन से हम मेरठ में थे. मैंने देखा कि यहां के लोग चाहते हैं कि हम यहां से आकर चुनाव लड़ें. हम अपने वालिद से कहेंगे की मेरठ दक्षिण सीट भी अच्छी है और शहर सीट पर भी लोग काफी तादाद में चाह रहे हैं कि हम चुनाव लड़ें. हो सकता है दोनों सीटों पर अतीक अहमद और परिवार का कोई दूसरा सदस्य चुनाव लड़े.
''ओवैसी साहब से बात करनी है, मेरठ से वालिद व चाचा को लड़ने का मौका दें''
अतीक के बेटे ने कहा कि वालिद साहब मेरठ सिटी या दक्षिण सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. मैं अब्बा से कहूंगा कि वह दक्षिण सीट से लड़ें और चाचा शहर सीट से लड़ें. ओवैसी साहब से भी इस बारे में बात करनी है कि वह मेरठ से वालिद और चाचा को लड़ने का मौका दें. अली अतीक ने कहा कि मेरे वालिद के इस इलाके से चुनाव लड़ने पर आसपास की 25-30 सीटों पर असर पड़ेगा. अली अतीक ने अपनी मां के चुनावी मैदान में उतरने के बारे में कहा कि हो सकता है वालिदा भी चुनाव लड़ें. परिवार में चुनाव लड़ने वालों की कमी नहीं है.
''वालिद या चाचा जेल से बाहर आए तो ठीक, वरना अम्मी चुनाव लड़ सकती हैं''
अली अतीक ने कहा, हमने वालिदा के लिए फतवा मंगाया था, जिसमें आया कि वह चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन उनका अभी तय नहीं है. अगर वालिद या चाचा जेल से बाहर आ गए तो ठीक, नहीं आए तो अम्मी चुनाव लड़ सकती हैं. अतीक अहमद के बेटे अली अतीक ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में मेरे वालिद को जेल में डाला गया. जाने का आरोप लगाया. जब वह निर्दलीय विधायक थे तब भी सपा के साथ काम करते रहे. मुलायम सिंह यादव जब तक पार्टी में जिम्मेदार थे, वह ठीक नहीं करते थे तो बिगाड़ते भी नहीं थे.
''अखिलेश यादव के राज में ही हमारे वालिद साहब पर फर्जी मुकदमे दर्ज हुए''
अली अलीक ने कहा, अखिलेश यादव जब आजम खान को प्रताड़ित किए जाने पर कुछ नहीं बोले तो मेरे वालिद सोचने पर मजबूर हो गए. अखिलेश यादव के राज में ही हमारे वालिद साहब पर फर्जी मुकदमे लगे. अखिलेश ने ऑर्डर दिया कि अतीक अहमद की जमानत रद्द करवाई जाए.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद इस वक्त अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है. वहीं उसका भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ बरेली की जेल में बंद है. अतीक प्रयागराज पश्चिम सीट से लगातार 5 बार विधायक और जिले की फूलपुर सीट से सपा के टिकट पर 2004 से 2009 तक सांसद रह चुका है. अतीक का भाई खालिद अजीम भी इलाहाबाद पश्चिम से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक रह चुका है.
WATCH LIVE TV