महंत नृत्यगोपाल दास अयोध्या में मणिराम दास (छोटी छावनी) के प्रमुख हैं. उनका जन्म मथुरा के बरसाना के कहोला गांव में 1938 में हुआ. वह राम जन्म भूमि न्यास के साथ कृष्ण जन्म भूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं.
Trending Photos
अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की रविवार को अचानक तबीयत काफी बिगड़ गई. उन्हें एंबुलेंस से लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है. महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, साथ ही यूरिन इन्फेक्शन की भी शिकायत थी. डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल, लखनऊ शिफ्ट किया गया है. उनके साथ मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास गए हैं.
लखीमपुर खीरी में हुए बवाल का CM योगी ने लिया संज्ञान, ADG L/O व IG घटनास्थल के लिए रवाना
अयोध्या जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम महंत नृत्य गोपाल दास के ऑक्सीजन लेवल में दो दिनों से उतार-चढ़ाव देख रही थी. साथ ही उन्हें यूरिन इन्फेक्शन की वजह से अन्य कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. बेहतर इलाज के लिए उन्हें लखनऊ शिफ्ट किया गया है. लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अगस्त 2020 में महंत नृत्य गोपाल दास कृष्ण जन्माष्टमी के लिए मथुरा गए थे, जहां वह कोरोना संक्रमित हो गए थे.
उन्हें तब इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया था. ठीक होने के बाद उन्हें अयोध्या आश्रम मणिराम दास छावनी लाया गया था. वह कुछ समय ठीक रहे, फिर स्वास्थ्य खराब होने की वजह से लखनऊ पीजीआई शिफ्ट किया गया था. पीजीआई से लखनऊ मेदांता शिफ्ट किया गया जहां डॉ. राकेश कपूर की अगुवाई में इलाज चल रहा था. वह ठीक होकर फिर अयोध्या लौट आए थे. महंत नृत्य गोपाल दास को मणिराम दास छावनी में बने आईसीयू में रखा गया था. उनका स्वास्थ्य तब से ही स्थिर नहीं हो पा रहा है.
कोरोना महामारी एक्ट में दर्ज सभी केस होंगे वापस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह विभाग को निर्देश
महंत नृत्यगोपाल दास अयोध्या में मणिराम दास (छोटी छावनी) के प्रमुख हैं. उनका जन्म मथुरा के बरसाना के कहोला गांव में 1938 में हुआ. वह राम जन्म भूमि न्यास के साथ कृष्ण जन्म भूमि न्यास के भी अध्यक्ष हैं. वह हर साल कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा जरूर जाते हैं. उन्होंने सिर्फ 12 वर्ष की उम्र में ही संन्यास ले लिया था और मथुरा से अयोध्या आ गए. नृत्य गोपालदास ने 1953 में अयोध्या की मणिराम दास छावनी में महंत राम मनोहर दास से दीक्षा ली और यहीं के होकर रह गए.
WATCH LIVE TV