Lulu Mall controversy: लुलु मॉल विवाद को लेकर आजम खान के बिगड़े बोल, कह दी ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1268014

Lulu Mall controversy: लुलु मॉल विवाद को लेकर आजम खान के बिगड़े बोल, कह दी ये बड़ी बात

Lulu Mall controversy: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान मुरादाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने लुलु मॉल विवाद पर बयान दिया. सपा नेता आजम खान ने कहा कि हमने लुलु मॉल नहीं देखा. हम कभी मॉल नहीं जाते. इस दौरान उनके बोल बिगड़ गए. उन्होंने मीडिया के सामने साला और यार जैसे शब्दों का प्रयोग किया. इस दौरान आजम खां के साथ उनके बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम भी मौजूद रहे. 

 

Lulu Mall controversy: लुलु मॉल विवाद को लेकर आजम खान के बिगड़े बोल, कह दी ये बड़ी बात

आकाश शर्मा/मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) गुरुवार को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. वहीं, नुपुर शर्मा और उदयपुर जैसी घटनाओं पर अपनी नाराजगी जताई. वहीं, लखनऊ के लुलु मॉल को लेकर पूछे गए सावल पर उनका पारा चढ़ गया. शब्दों की गरिमा को भूलकर आजम लुलु, लोलो, टोलो जैसे शब्द बोलते हुए साला, यार करने लगे. इसके बाद सीधे वहां से चल दिए. 

कांठ प्रकरण की पेशी में पहुंचे थे मुरादाबाद 
दरअसल आज मुरादाबाद के एमपी/एमएलए कोर्ट में आजम खान की कांठ प्रकरण को लेकर चल रहे मामले में पेशी थी. हालांकि, मामले में अगली सुनवाई की तारीख 28 जुलाई लगाई गई है. पेशी के बाद आजम खान ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान आजम भाजपा सरकार पर तंज कसने लगे. उन्होंने गुस्सा जताते हुए बोला कि मुल्जिम हाजिर है. ऐसा मुल्जिम जो बकरी, मुर्गे, डकैत, भैंस, किताबों और फर्नीचर का डकैत है. ऐसा डकैत जो चार बार मंत्री, दो बार एमपी और दसवीं बार विधायक है. हमने मिनिस्टर रहते हुए शराब की दुकानें लूटी, डाका मारा, पहले नंबर का माफिया, यूनिवर्सिटी का फाउंडर देश का माफिया नंबर वन हूं. 

यह भी पढ़ें- इश्क में क्या-क्या न बना मुजाहिद, बाइक चुराई लड़की भगाई पर दोनों हाथ न आईं

"मैं हाथ में कलम देना चाहता हूं यही मेरा गुनाह है"
आजम ने आगे कहा कि जिस देश के गृह मंत्रालय को यह मालूम हैं कि मैं माफिया नंबर एक हूं, वह देश की सरहदों की रखवाली क्या कर रहे हैं. कहां हैं इंटेलीजेंस, क्या हैं इंटेलीजेंस, सिर्फ मुझे फांसी पर चढ़ाने के लिए देश के साथ इतना बड़ा धोखा, इतना बड़ा फ्रॉड. एक यूनिवर्सिटी के फाउंडर को एक नंबर का माफिया घोषित कर दिया गया. जब उनके पूछा गया कि राजनेता के साथ ऐसी कार्रवाई क्यों? तो उन्होंने कहा कि मामूली कारण है यूनिवर्सिटी का फाउंडर हूं. इससे बड़ा गुनाह और क्या हो सकता है. मैं हाथ में कलम देना चाहता हूं. आप पेचकस हाथ में देना चाहते है. 

मैं अंधा, बेहरा, गूंगा हूं: आजम खान  
वहीं, मौजूदा दौर की राजनीति पर पर आजम खान ने कहा कि मैं अंधा, बेहरा, गूंगा हूं तो मुझे कैसे कुछ दिखाई देगा. नुपुर शर्मा को लेकर पूछे सवाल पर सपा नेता ने कहा कि जितना उन्होंने कहा वो क्या कम है. क्या यही धर्म और मजहबों का संदेश है. क्या यही संस्कार है और लोगों को उस पर फक्र है. आजम खान ने कहा कि किसी भी मजबह के बारे में बोलना गलत है. 

यह भी पढ़ें- UP News थाने में रोते हुए बोला पति- साहब मुझे बचा लीजिए, पत्नी करती है पिटाई

"हमने आज तक लुलु देखा न लोलू देखा"
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर आजम खान ने कहा कि इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता. उन्होंने आरोप लगाया कि वो बीजेपी और आरएसएस के आदमी थे. वहीं, जब आजम खान से लखनऊ के लुलु मॉल प्रकरण पर सवाल किया गया तो वह भड़क गए. वे कहने लगे कि न हमने आज तक लुलु देखा न लोलू देखा. हम आज तक किसी मॉल में नहीं गए. जो जाते हैं उनसे पूछों. आजम यहीं नहीं रुके. वह शब्दों की गरिमा को ही भूल बैठे. उन्होंने आगे कहा कि क्या साला यार बताओ ये भी कोई बात हुई लुलु, लोलु और कोई काम ही नहीं है लुलु लुलु. इस दौरान आजम के साथ उनके विधायक बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम भी मौजूद थे. 

यह भी पढ़ें- सड़क किनारे बैठ वायलिन बजाते बुजुर्ग का वीडियो हुआ वायरल, देखकर नम हो जाएंगी आंखें

Trending news